इंदरगढ़(कन्नौज)। अनुशासन और जागरुकता से कस्बा इलाके का ढिपिया गांव संक्रमण में नजीर बन गया है। यहां हर चेहरे पर मास्क और कोराना गाइडलाइन के पालन से दूसरी लहर में कोरोना गांव में नहीं घुस पाया। गांव के सभी लोग स्वस्थ हैं। कोई भी अब तक संक्रमण की चपेट में नहीं आया।
इंदरगढ़ इलाके के ढिपिया गांव की आबादी करीब आठ सौ है। शिक्षा का स्तर सामान्य है। ग्रामीणों ने कोविड संक्रमण में खास सावधानी बरती। गांव से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया। बिना मास्क के दिखने पर सौ रुपये जुर्माना जमा करना पड़ता है। यह ग्रामीणों ने तय किया था। इससे किसी को स्वीकार करने में गुरेज नहीं हुआ। जुर्माना की राशि का उपयोग मास्क और सैनिटाइजर खरीदने में किया गया। इससे सैनिटाइजर और मास्क गांव के हर घर तक पहुंचे। लोग अपने खेतों तक में मास्क लगाकर जाते हैं।
ग्रामीणों की मिलीजुली मेहनत रंग लाई। जागरुकता और सतर्कता के कारण अभी तक गांव में एक भी शख्स संक्रमित नहीं मिला। आसपास के गांवों में संक्रमण को देख ग्रामीणों ने तीन बार स्वास्थ्य टीम को बुलाकर लोगों की जांच कराई। बाहर से आने वालों की गांव में घुसने से पहले एंटीजन किट से कोविड जांच कराई गई। अलग कमरे में क्वारंटीन रखकर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गईं।