यूपीएससी में कराया पंजीकरण, आईआईटी की करनी पड़ रही पढ़ाई
झांसी। प्रदेश सरकार की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग कराने के लिए शुरू की गई अभ्युदय योजना में बड़ी चूक सामने आई है। आलम यह है कि छात्रों ने यूपीएससी की तैयारी करने के लिए पंजीकरण कराया था। लेकिन उनका पंजीकरण आईआईटी में कर दिया गया। छात्रों को मजबूरन आईआईटी की पढ़ाई करनी पड़ रही है। छात्र इसे लेकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में 263 विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। कॉलेज में सुबह आठ से 9.30 बजे और शाम को चार से 5.30 बजे तक कक्षाएं लगती हैं। साथ ही कई विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं। वहीं योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया में बड़ी चूक सामने आई है। बताया जाता है कि योजना के तहत करीब 20 छात्रों ने यूपीएससी की सिविल सेवा की तैयारी के लिए पंजीकरण कराया था। पंजीकरण के बाद विद्यार्थियों ने परीक्षा भी दी, लेकिन परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को आईआईटी की कक्षा आवंटित कर दी गई। इसके चलते छात्रों को आईआईटी की कक्षा में बैठना पड़ता है। शिकायत के बाद छात्रों को यूपीएससी की कक्षा में बिठा तो दिया गया, लेकिन अब आईआईटी की कक्षा में जाने के लिए कहा जा रहा है।
हर सप्ताह बदल जाते हैं शिक्षक
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित एक-एक टॉपिक पढ़ाया जा रहा है। हर टॉपिक की एक सप्ताह तक तैयारी कराई जाती है। जिसमें टॉपिक के विशेषज्ञ शिक्षक आते हैं। मंडल के अफसर भी विद्यार्थियों को समय-समय पर गाइडेंस देने पहुंच रहे हैं। लेकिन हर सप्ताह शिक्षक बदल जाते हैं।
बोले विद्यार्थी
मैने यूपीएससी में पंजीकरण कराया था, लेकिन आईआईटी की कक्षा आवंटित कर दी गई है। कक्षा बदलने के चक्कर में कई टॉपिक छूट जाते हैं। इससे दिक्कत हो रही है। - सौरभ जतारिया
यूपीएससी की तैयारी कर रहा हूं। काफी अच्छा ज्ञान मिल रहा है। विषय विशेषज्ञ शिक्षक तमाम जानकारियां दे रहे हैं। कई विषयों की जानकारी मिल रही है। - शिवम कुशवाहा
कक्षाओं में अच्छी जानकारी मिल रही है। नि:शुल्क कक्षा मिलने से निर्बल वर्ग के छात्रों की प्रतिभा में सुधार होगा। अधिकारी वर्ग भी जानकारी देने आते हैं। - अनीशा वर्मा
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में खर्च ज्यादा होता था, लेकिन यहां पर अनुभवी शिक्षक पढ़ा रहे हैं। बीच-बीच में अधिकारी भी कक्षा लेने आते हैं। - शुभी यादव
वर्जन
कुछ विद्यार्थियों का पंजीकरण गलत हो गया है। उनको अभी यूपीएससी में पढ़ने की अनुमति दी गई है। जल्द ही उनका पंजीकरण सही करा दिया जाएगा। डॉ. एसएस सिंह, नोडल अधिकारी, अभ्युदय योजना