पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार तीस जनवरी से शुरू होगी। शनिवार से कलेक्ट्रेट में बेरीकेडिंग का काम शुरू हो गया। प्रत्याशियों को अबकी बार कलेक्ट्रेट में गांधी सभागार गेट (दक्षिणी गेट) से प्रवेश दिया जाएगा। नामांकन छह फरवरी तक होंगे। इनकी जांच सात को ओर नाम वापसी नौ फरवरी तक हो सकेंगे।
नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक भरे जाएंगे। नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट में अलग-अलग कोर्ट में तैयारियां और बेरीकेडिंग लगाने का काम शुरू हो गया है। यहां पर सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामांकन कराए जाएंगे। रिटर्निंग अधिकारी के चैंबर व गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा नामांकन की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। राष्ट्रीय राजनीतिक दल के प्रत्याशी के साथ चार प्रस्तावक जाएंगे, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी को बीस प्रस्तावक लाना अनिवार्य है, लेकिन नामांकन के दौरान सिर्फ चार लोग ही रिटर्निंग आफीसर के सामने जा सकेंगे। बाकी प्रस्तावक बारी-बारी से अंदर जाएंगे। राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी अपने साथ केवल एक प्रस्तावक ले जाना चाहें तो भी चलेगा। हां, निर्दलीय प्रत्याशी के साथ जाने वाले प्रस्तावकों को रिटर्निंग अधिकारी के सामने हस्ताक्षर करने होंगे, ताकि बाद में वह मुकर न सकें। सभी उपजिलाधिकारियों को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है, जबकि सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार होंगे। नामांकन 30 जनवरी से छह फरवरी तक किए जाएंगे। जांच सात को और नाम वापस नौ फरवरी तक हो सकेगी।
नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट आने वाले प्रत्याशियों को अबकी बार बस स्टैंड से जेल चौराहा रोड से कलेक्ट्रेट गेट से प्रवेश नहीं दिया जाएगा, बल्कि कलेक्ट्रेट के दक्षिणी गेट (गांधी सभागार गेट) की ओर से प्रवेश दिया जाएगा।
इनसेट
------
प्रत्याशी ले जा सकेंगे तीन वाहन
नामांकन करने आने वाले प्रत्याशी अधिकतम तीन वाहन अपने साथ ला सकेंगे, लेकिन यह वाहन कलेक्ट्रेट से दो सौ मीटर की दूरी पर रोकने होंगे। इलाइट तथा जेल चौराहा मार्ग से आने वाले वाहन पुलिस मार्डन स्क्ूल परिसर में की गई है। इस मैदान को साफ करा लिया गया है। कानपुर रोड तथा झोकन बाग मार्ग की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग शिक्षा भवन परिसर में होगी।
बिना अनुमति नहीं निकलेगा जुलूस
नामांकन के दौरान बिना अनुमति के कोई भी प्रत्याशी जुलूस नहीं निकाल सकेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जुलूस की वीडियोग्राफी होगी व खर्च का आकलन किया जाएगा। जो आकलन आएगा, वह खर्च प्रत्याशी के खाते में जोड़ दिया जाएगा। जुलूस निकालने की अनुमति रिटर्निंग अधिकारी देंगे।
दस वर्ष का नो ड्यूज लगेगा
प्रत्याशियों को पिछले दस वर्ष का नो ड्यूज बनवाना पड़ेगा। इसमें बिजली का बकाया, गृहकर, टेलीफोन और पानी का बकाया शामिल है।
प्रत्याशी को यह लाना जरूरी
नामांकन करने जाने वाले प्रत्याशी को मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति, चल-अचल संपत्ति का ब्योरा शपथ पत्र के साथ देना होगा। इसमें बैंक अकाउंट की डिटेल भी जरूरी है। यदि प्रत्याशी के ऊपर आपराधिक मुकदमे हैं तो नामांकन के दौरान यह भी शपथ पत्र के साथ देना होगा।
इन कोर्ट में होंगे नामांकन
नामांकन कक्ष विधानसभा क्षेत्र रिटर्निंग आफीसर
अपर नगर मजिस्ट्रेट बबीना प्रदीप कुमार यादव एसडीएम मोंठ
उपजिला मजिस्ट्रेट झांसी चंदन कुमार पटेल एसडीएम झांसी
अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) मऊरानीपुर एसके शुक्ला एसडीएम मऊ
नगर मजिस्ट्रेट गरौठा नन्हकू एसडीएम गरौठा
जमानत राशि
सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए दस हजार रुपये और अनुसूचित जाति व जनजाति के प्रत्याशी के लिए पांच हजार रुपये जमानत राशि जमा होगी।
कोट ....
-----
चार कक्षों में होंगे अलग-अलग नामांकन
कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए चार कक्ष तैयार हैं। सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। वीडियोग्राफी भी होगी। सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन होंगे।
- अजय कुमार शुक्ला
जिला निर्वाचन अधिकारी
जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार तीस जनवरी से शुरू होगी। शनिवार से कलेक्ट्रेट में बेरीकेडिंग का काम शुरू हो गया। प्रत्याशियों को अबकी बार कलेक्ट्रेट में गांधी सभागार गेट (दक्षिणी गेट) से प्रवेश दिया जाएगा। नामांकन छह फरवरी तक होंगे। इनकी जांच सात को ओर नाम वापसी नौ फरवरी तक हो सकेंगे।
नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक भरे जाएंगे। नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट में अलग-अलग कोर्ट में तैयारियां और बेरीकेडिंग लगाने का काम शुरू हो गया है। यहां पर सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामांकन कराए जाएंगे। रिटर्निंग अधिकारी के चैंबर व गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा नामांकन की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। राष्ट्रीय राजनीतिक दल के प्रत्याशी के साथ चार प्रस्तावक जाएंगे, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी को बीस प्रस्तावक लाना अनिवार्य है, लेकिन नामांकन के दौरान सिर्फ चार लोग ही रिटर्निंग आफीसर के सामने जा सकेंगे। बाकी प्रस्तावक बारी-बारी से अंदर जाएंगे। राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी अपने साथ केवल एक प्रस्तावक ले जाना चाहें तो भी चलेगा। हां, निर्दलीय प्रत्याशी के साथ जाने वाले प्रस्तावकों को रिटर्निंग अधिकारी के सामने हस्ताक्षर करने होंगे, ताकि बाद में वह मुकर न सकें। सभी उपजिलाधिकारियों को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है, जबकि सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार होंगे। नामांकन 30 जनवरी से छह फरवरी तक किए जाएंगे। जांच सात को और नाम वापस नौ फरवरी तक हो सकेगी।
नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट आने वाले प्रत्याशियों को अबकी बार बस स्टैंड से जेल चौराहा रोड से कलेक्ट्रेट गेट से प्रवेश नहीं दिया जाएगा, बल्कि कलेक्ट्रेट के दक्षिणी गेट (गांधी सभागार गेट) की ओर से प्रवेश दिया जाएगा।
इनसेट
------
प्रत्याशी ले जा सकेंगे तीन वाहन
नामांकन करने आने वाले प्रत्याशी अधिकतम तीन वाहन अपने साथ ला सकेंगे, लेकिन यह वाहन कलेक्ट्रेट से दो सौ मीटर की दूरी पर रोकने होंगे। इलाइट तथा जेल चौराहा मार्ग से आने वाले वाहन पुलिस मार्डन स्क्ूल परिसर में की गई है। इस मैदान को साफ करा लिया गया है। कानपुर रोड तथा झोकन बाग मार्ग की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग शिक्षा भवन परिसर में होगी।
बिना अनुमति नहीं निकलेगा जुलूस
नामांकन के दौरान बिना अनुमति के कोई भी प्रत्याशी जुलूस नहीं निकाल सकेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जुलूस की वीडियोग्राफी होगी व खर्च का आकलन किया जाएगा। जो आकलन आएगा, वह खर्च प्रत्याशी के खाते में जोड़ दिया जाएगा। जुलूस निकालने की अनुमति रिटर्निंग अधिकारी देंगे।
दस वर्ष का नो ड्यूज लगेगा
प्रत्याशियों को पिछले दस वर्ष का नो ड्यूज बनवाना पड़ेगा। इसमें बिजली का बकाया, गृहकर, टेलीफोन और पानी का बकाया शामिल है।
प्रत्याशी को यह लाना जरूरी
नामांकन करने जाने वाले प्रत्याशी को मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति, चल-अचल संपत्ति का ब्योरा शपथ पत्र के साथ देना होगा। इसमें बैंक अकाउंट की डिटेल भी जरूरी है। यदि प्रत्याशी के ऊपर आपराधिक मुकदमे हैं तो नामांकन के दौरान यह भी शपथ पत्र के साथ देना होगा।
इन कोर्ट में होंगे नामांकन
नामांकन कक्ष विधानसभा क्षेत्र रिटर्निंग आफीसर
अपर नगर मजिस्ट्रेट बबीना प्रदीप कुमार यादव एसडीएम मोंठ
उपजिला मजिस्ट्रेट झांसी चंदन कुमार पटेल एसडीएम झांसी
अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) मऊरानीपुर एसके शुक्ला एसडीएम मऊ
नगर मजिस्ट्रेट गरौठा नन्हकू एसडीएम गरौठा
जमानत राशि
सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए दस हजार रुपये और अनुसूचित जाति व जनजाति के प्रत्याशी के लिए पांच हजार रुपये जमानत राशि जमा होगी।
कोट ....
-----
चार कक्षों में होंगे अलग-अलग नामांकन
कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए चार कक्ष तैयार हैं। सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। वीडियोग्राफी भी होगी। सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन होंगे।
- अजय कुमार शुक्ला
जिला निर्वाचन अधिकारी