{"_id":"60427eda8ebc3e8c965c0798","slug":"many-train-nirast-and-rout-change-jhansi-news-jhs19014977","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u0908 \u091f\u094d\u0930\u0947\u0928\u0947\u0902 \u0928\u093f\u0930\u0938\u094d\u0924 \u0924\u094b \u0915\u0908 \u092c\u0926\u0932\u0947 \u0930\u0942\u091f \u0938\u0947 \u091a\u0932\u0947\u0917\u0940\u0902","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
कई ट्रेनें निरस्त तो कई बदले रूट से चलेगीं
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
झांसी। झांसी-कानपुर डबल लाइन काम के चलते कई ट्रेनों का संचालन रद्द तो कइयों का रूट डाइवर्ट किया गया है। झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर भुआ, उरई और सरसोकी स्टेशनों के यार्ड रिमॉडलिंग के लिए एनआई 9 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस कार्य के तहत स्लीपरों का सम्मिलन, सीएमएस क्रासिंग प्वाइंट व क्रास ओवर ट्रैक्स को खत्म किया जाएगा। ओएचई संशोधन व सिग्नल एवं दूरसंचार का कार्य किया जाना है। कार्य पूर्ण होने के बाद दोहरे खंड पर रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
कार्य के चलते 8, 11 व 15 मार्च को गोरखपुर- पुणे साप्ताहिक, 9, 13 व 16 को पुणे गोरखपुर, 12 को अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक, 15 को दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक, 17 को झांसी-लखनऊ और लखनऊ झांसी निरस्त रहेगी। इसके अलावा, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रतापगढ़, लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर, चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस, ग्वालियर बरौनी व बरौनी ग्वालियर झांसी से ग्वालियर, भिंड, इटावा होते हुए कानपुर पहुंचेगी। इसके अलावा, लखनऊ-पुणे कानपुर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, पनवेल-गोरखपुर, गोरखपुर-पनवेल, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस भी बदले रूट से चलेगी।
झांसी। झांसी-कानपुर डबल लाइन काम के चलते कई ट्रेनों का संचालन रद्द तो कइयों का रूट डाइवर्ट किया गया है। झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर भुआ, उरई और सरसोकी स्टेशनों के यार्ड रिमॉडलिंग के लिए एनआई 9 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस कार्य के तहत स्लीपरों का सम्मिलन, सीएमएस क्रासिंग प्वाइंट व क्रास ओवर ट्रैक्स को खत्म किया जाएगा। ओएचई संशोधन व सिग्नल एवं दूरसंचार का कार्य किया जाना है। कार्य पूर्ण होने के बाद दोहरे खंड पर रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
कार्य के चलते 8, 11 व 15 मार्च को गोरखपुर- पुणे साप्ताहिक, 9, 13 व 16 को पुणे गोरखपुर, 12 को अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक, 15 को दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक, 17 को झांसी-लखनऊ और लखनऊ झांसी निरस्त रहेगी। इसके अलावा, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रतापगढ़, लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर, चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस, ग्वालियर बरौनी व बरौनी ग्वालियर झांसी से ग्वालियर, भिंड, इटावा होते हुए कानपुर पहुंचेगी। इसके अलावा, लखनऊ-पुणे कानपुर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, पनवेल-गोरखपुर, गोरखपुर-पनवेल, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस भी बदले रूट से चलेगी।