झांसी - कानपुर रेल लाइन पर 18 किलोमीटर डबल ट्रैक के कार्य का मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) के निरीक्षण के बाद हरी झंडी मिलते ही इस खंड पर सौ किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनों को दौड़ाना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को सौ किलोमीटर की रफ्तार से निकाला गया।
बुधवार को सीआरएस मोहम्मद लतीफ ने झांसी- कानपुर रेल लाइन पर भुआ, उरई और सरसोकी रेलवे स्टेशन के मध्य 18 किलोमीटर रेल खंड का गहनता से निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद शाम को इस रेलखंड पर सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ाने की अनुमति दे दी गई थी। अधिकारियों की देखरेख में बृहस्पतिवार को पहली ट्रेन 05067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को सौ किलोमीटर की रफ्तार से निकाला गया। इसके बाद मालगाड़ियों को साठ किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भी निकालना शुरू कर दिया गया है। अधिकारी भी ट्रेनों के संचालन पर नजर बनाए रहे।
206 किलोमीटर लंबे झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर डबल लाइन डालने के काम तेजी से चल रहा है। अभी तक 24 किलोमीटर लंबे झांसी से पारीछा, 19 किलोमीटर पारीछा से नंदखास, 27 किलोमीटर पिरौना-एट और भुआ व 17 किलोमीटर सरसोकी व ऊसरगांव का काम पूरा हो चुका है। माना जा रहा है कि मई में यह सेक्शन बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद पुन: सीआरएस निरीक्षण होगा। सीआरएस निरीक्षण में पास होने पर 118 किलोमीटर का दोहरा ट्रैक ट्रेन संचालन के लिए खुल जाएगा।
विस्तार
झांसी - कानपुर रेल लाइन पर 18 किलोमीटर डबल ट्रैक के कार्य का मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) के निरीक्षण के बाद हरी झंडी मिलते ही इस खंड पर सौ किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनों को दौड़ाना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को सौ किलोमीटर की रफ्तार से निकाला गया।
बुधवार को सीआरएस मोहम्मद लतीफ ने झांसी- कानपुर रेल लाइन पर भुआ, उरई और सरसोकी रेलवे स्टेशन के मध्य 18 किलोमीटर रेल खंड का गहनता से निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद शाम को इस रेलखंड पर सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ाने की अनुमति दे दी गई थी। अधिकारियों की देखरेख में बृहस्पतिवार को पहली ट्रेन 05067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को सौ किलोमीटर की रफ्तार से निकाला गया। इसके बाद मालगाड़ियों को साठ किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भी निकालना शुरू कर दिया गया है। अधिकारी भी ट्रेनों के संचालन पर नजर बनाए रहे।