झांसी। शीत लहर, ठंड और कोहरे के कारण बीएसए ने राजकीय, मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्ड के नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद कर दिए हैं। वहीं, 15 को रविवार होने की वजह से भी अवकाश रहेगा। इसके अलावा डीआईओएस ने कक्षा एक से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूल 12 जनवरी तक बंद कर दिए हैं। डीआईओएस ओमप्रकाश सिंह ने आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि यदि किसी भी विद्यालय द्वारा आदेश का उल्लंघन किया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो