{"_id":"596fac634f1c1b7a638b4792","slug":"1500490923511-20-18-14-14-jaunpur-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0935\u093f\u0927\u093e\u092f\u0915\u094b\u0902 \u0915\u0940 \u0928\u093f\u0927\u093f 11.20 \u0915\u0930\u094b\u0921\u093c 18-14-14","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
विधायकों की निधि 11.20 करोड़ 18-14-14
Updated Thu, 20 Jul 2017 12:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
जौनपुर। जिले में स्थित एक एमएलसी व नौ विधायकों के चालू वित्तीय वर्ष के निधि की पहली किश्त आ चुकी है। इस दौरान कुल 11 करोड़ 20 लाख रुपया आया है। प्रत्येक विधायक की दर 62 लाख 50 हजार रुपये की पहली किश्त आई है। जिससे विधायक विकास कार्य करा सकते हैं।
विधायकों को विकास कार्य कराने के लिए उनको निधि दी जाती है। जिससे वे अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य करा सके। इसके लिए विधायकों हर वित्तीय वर्ष में डेढ़ करोड़ रुपये की विधायक निधि दी जाती है। इसी क्रम में जिले में नौ विधायक व एक एमएलसी को अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्य कराने के लिए उनके निधि की पहली किश्त सरकार द्वारा जुलाई माह में भेज दी है। इस दौरान प्रति विधायक को उनके निधि की पहली किश्त 62 लाख 50 हजार रुपये की दर से आई है। इस दौरान कुल 11 करोड़ 20 लाख रुपया है। उक्त धनराशि सदर विधायक व राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव, केराकत विधायक दिनेश चौधरी, बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा, जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह, मुंगराबादशाहपुर विधायक सुषमा पटेल, मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव, शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई, मछलीशहर विधायक जगदीश सोनकर, मड़ियाहूं विधायक लीना तिवारी व एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू के निधि की पहली किश्त है।
जौनपुर। जिले में स्थित एक एमएलसी व नौ विधायकों के चालू वित्तीय वर्ष के निधि की पहली किश्त आ चुकी है। इस दौरान कुल 11 करोड़ 20 लाख रुपया आया है। प्रत्येक विधायक की दर 62 लाख 50 हजार रुपये की पहली किश्त आई है। जिससे विधायक विकास कार्य करा सकते हैं।
विधायकों को विकास कार्य कराने के लिए उनको निधि दी जाती है। जिससे वे अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य करा सके। इसके लिए विधायकों हर वित्तीय वर्ष में डेढ़ करोड़ रुपये की विधायक निधि दी जाती है। इसी क्रम में जिले में नौ विधायक व एक एमएलसी को अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्य कराने के लिए उनके निधि की पहली किश्त सरकार द्वारा जुलाई माह में भेज दी है। इस दौरान प्रति विधायक को उनके निधि की पहली किश्त 62 लाख 50 हजार रुपये की दर से आई है। इस दौरान कुल 11 करोड़ 20 लाख रुपया है। उक्त धनराशि सदर विधायक व राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव, केराकत विधायक दिनेश चौधरी, बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा, जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह, मुंगराबादशाहपुर विधायक सुषमा पटेल, मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव, शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई, मछलीशहर विधायक जगदीश सोनकर, मड़ियाहूं विधायक लीना तिवारी व एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू के निधि की पहली किश्त है।