कोंच। कोंच में कैलिया बाईपास के दिन जल्दी ही बहुरेंगे। शासन ने इसे विस्तार देते हुए पहाड़ गांव रोड से जोड़ने की योजना को मंजूरी दे दी है और धन भी अवमुक्त कर दिया है। उम्मीद है शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। इसके अलावा कोंच जालौन रोड पर जर्जर अधबने पड़े पचीपुरा से पंचानन चौराहे तक के रोड निर्माण को भी शासन ने मंजूरी दे दी है।
कोंच के पंचानन चौराहे से कैलिया रोड को जोड़ने वाले कैलिया बाईपास को पहाड़ गांव रोड तक विस्तार देने और हॉटमिक्स प्लांट के जरिए सात मीटर चौड़ी सड़क बनाने की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन की पैरवी के सुखद परिणाम सामने हैं। विधायक ने बताया कि इस बाईपास को शासन ने मंजूरी देकर 8.86 करोड़ की धनराशि अवमुक्त भी कर दी है। दोहर होकर यह बाईपास पहाडग़ांव रोड से जोड़ा जाएगा। चकरोड के आसपास जिन किसानों की जमीन जाएगी, उन्हें मुआवजा भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क सात मीटर चौड़ी होगी और हॉटमिक्स प्लांट से इसका निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि कोंच जालौन रोड पर पचीपुरा से पंचानन चौराहे तक छह किमी का जो निर्माण कार्य बजट खत्म हो जाने की वजह से रुक गया था। उसे भी शासन ने स्वीकृत कर दिया है। इसके निर्माण पर 12.30 करोड़ रुपये का व्यय आएगा। यह धनराशि भी जल्द ही अवमुक्त करा ली जाएगी।
सड़कें स्वीकृत होने को लेकर इलाकाई विधायक मूलचंद्र निरंजन ने योगी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार चहुंमुखी विकास कराने के लिए संकल्पित है। ये दोनों सड़कें बनने के बाद यहां की यातायात व्यवस्था सुधरेगी और लोगों की दिक्कतें दूर होंगी।