उरई (जालौन)। वनाधिकारी के घर से करीब एक माह पूर्व हुई एक करोड़ से अधिक की चोरी में पुलिस व एसओजी ने लगभग 90 लाख के जेवर और नगदी बरामद की है। एक ज्वैलर्स समेत चार लोग दबोचे भी गए हैं। एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि वनाधिकारी ने अपनी एफआईआर में भी चोरी गई पूरी रकम स्पष्ट नहीं की थी, लिहाजा इनकम टैक्स और विजिलेंस को भी बरामदगी से अवगत कराया जाएगा।
महरौनी ललितपुर में कार्यरत उप प्रभागीय वनाधिकारी व नया पटेल नगर निवासी जगदेव सिंह के घर बीती 29 जनवरी को चोरी हुई थी। उन्होंने किरायेदार राजबहादुर, पत्नी रेखा व बेटे हर्ष उर्फ हैप्पी के खिलाफ उरई कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस व एसओजी ने मंगलवार को उरई से कोंच रोड स्थित कांशीराम कालोनी मोड़ के पास हर्ष उर्फ हैप्पी व उसके पिता राजबहादुर को गिरफ्तार किया। फिर हैप्पी के दो साथियों रोहित यादव निवासी नया पटेल नगर और ज्वैलरी की दुकान करने वाले आशीष सोनी निवासी हाल पता नया पटेल नगर को दबोचा।
इनके पास से चोरी किया गया लगभग एक किलो सोना (931.630 ग्राम) कीमत करीब 47 लाख, करीब आधा किलो चांदी (490.500 ग्राम) कीमत करीब 35 हजार रुपये और 37 लाख रुपये व एक कार बरामद की गई। एसपी ने बताया कि हैप्पी के मुताबिक उसने अपने साथी आशीष की मदद से कुछ ज्वैलरी बेच दी है। एक और अभियुक्त की तलाश जारी है।
उरई (जालौन)। वनाधिकारी के घर से करीब एक माह पूर्व हुई एक करोड़ से अधिक की चोरी में पुलिस व एसओजी ने लगभग 90 लाख के जेवर और नगदी बरामद की है। एक ज्वैलर्स समेत चार लोग दबोचे भी गए हैं। एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि वनाधिकारी ने अपनी एफआईआर में भी चोरी गई पूरी रकम स्पष्ट नहीं की थी, लिहाजा इनकम टैक्स और विजिलेंस को भी बरामदगी से अवगत कराया जाएगा।
महरौनी ललितपुर में कार्यरत उप प्रभागीय वनाधिकारी व नया पटेल नगर निवासी जगदेव सिंह के घर बीती 29 जनवरी को चोरी हुई थी। उन्होंने किरायेदार राजबहादुर, पत्नी रेखा व बेटे हर्ष उर्फ हैप्पी के खिलाफ उरई कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस व एसओजी ने मंगलवार को उरई से कोंच रोड स्थित कांशीराम कालोनी मोड़ के पास हर्ष उर्फ हैप्पी व उसके पिता राजबहादुर को गिरफ्तार किया। फिर हैप्पी के दो साथियों रोहित यादव निवासी नया पटेल नगर और ज्वैलरी की दुकान करने वाले आशीष सोनी निवासी हाल पता नया पटेल नगर को दबोचा।
इनके पास से चोरी किया गया लगभग एक किलो सोना (931.630 ग्राम) कीमत करीब 47 लाख, करीब आधा किलो चांदी (490.500 ग्राम) कीमत करीब 35 हजार रुपये और 37 लाख रुपये व एक कार बरामद की गई। एसपी ने बताया कि हैप्पी के मुताबिक उसने अपने साथी आशीष की मदद से कुछ ज्वैलरी बेच दी है। एक और अभियुक्त की तलाश जारी है।