कोंच। युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी।
कोंच कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी शानू उर्फ बिजली (20) का शव रविवार को मंहत नगर हाटा क्षेत्र में स्थित पॉलीटेक्निक कालेज के पीछे पेड़ पर फंदे से झूलता मिला। पुलिस ने शव को उतरवाकर जांच-पड़ताल की।
परिजनों ने बताया कि शानू के चचेरे भाई की शादी थी। जिसमें शामिल होने शानू सहित सभी परिजन गए थे। विवाह घर से ही सानू अचानक गायब हो गया था और सुबह उसकी मौत की जानकारी हुई। शानू अविवाहित था।
इकलौते बेटे की मौत से पिता रज्जाक राईन सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ शैलेंद्र न बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट
आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी। परिजन तहरीर देते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।