लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   fare increased buses were running in Khatara

Hathras News: मन आया तब बढ़ा दिया किराया, बसें दौड़ रहीं खटारा

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Updated Wed, 08 Feb 2023 12:32 AM IST
सार

सोमवार की रात को जब किराए की दरों में इजाफा हो गया तो यात्रियों से चालक-परिचालक ने बढ़ा हुआ किराया मांगा। इस दौरान कुछ यात्रियों व परिचालक के बीच नोकझोंक भी हुई। बाद में अधिकारियों ने यात्रियों को शांत किया।

fare increased buses were running in Khatara
हाथरस बस स्टैंड वर खड़ीं बसें। - फोटो : Samvad

विस्तार

रोडवेज ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। साधारण बसों मेंं अब आगरा का किराया 65 रुपये की जगह 78 रुपये हो गया है। वहीं, अलीगढ़ के लिए हाथरस से 43 रुपये की जगह 53 रुपये देने होंगे। यात्रियों को नए किराए के प्रति घोषणा के जरिए बताया जा रहा है। यात्रियों का कहना कि है, जब मन आया तब किराया बढ़ा देते हैं। बसें वही खटारा दौड़ रहीं हैं। पहले सुविधाएं देते, उसके बाद किराया बढ़ाते।



हाथरस डिपो में वर्तमान में 72 बसें हैं। इसमें से छह बसें खराब पड़ी हैं। पिछले साल स्थानीय डिपो को छह बसें मिली थीं, लेकिन चार बसें ही यहां रह गईं। दो वापस मंगा ली गईं। बसों की कमी के चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। हाथरस डिपो में डीलक्स बस भी नहीं है। यात्रियों का कहना है कि पर्याप्त बसें भी नहीं हैं। ऊपर से किराया और बढ़ा दिया है।


यह किराया हाथरस से अन्य जगह का है
आगरा का पहले 65 रुपये अब 78 रुपये। अलीगढ़ का 44 रुपये अब 53 रुपये। मथुरा का पहले 52 रुपये, अब 63 रुपये। सिकंदाराराऊ का पहले 40 रुपये अब 49 रुपये। सासनी का पहले 15 रुपये अब 17 रुपये। मुरसान का 15 से 17 रुपये। हरिद्वार का पहले 431 रुपये अब 525 रुपये। बल्लभगढ़ का 146 रुपये अब 176 रुपये। लखनऊ का पहले 449 अब 609 रुपये। मुरादाबाद 237 रुपये अब 302 रुपये। बरेली 201 पहले अब 246 रुपये। दिल्ली का पहले 251 रुपये अब 291 रुपये। मेरठ का पहले 228 रुपये अब 288 रुपये। इटावा 235 रुपये अब 283 रुपये हो गया है।

किराए की दरों में बढ़ोतरी के चलते नहीं बने मासिक पास
सोमवार की देर रात निगम स्तर से किराए की नई दरें लागू कर दी गईं। इस कारण मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड पर बने काउंटर पर यात्रियों के मासिक पास नहीं बनाए गए। अधिकारी यह कहते हुए नजर आए कि जब सॉफ्टवेयर में नया किराया फीड हो जाएगा। तब मासिक पास बनाए जाएंगे।

कुछ यात्रियों ने जताया विरोध, तब हुआ एनाउंसमेंट
सोमवार की रात को जब किराए की दरों में इजाफा हो गया तो यात्रियों से चालक-परिचालक ने बढ़ा हुआ किराया मांगा। इस दौरान कुछ यात्रियों व परिचालक के बीच नोकझोंक भी हुई। बाद में अधिकारियों ने यात्रियों को शांत किया। यात्रियों को बढ़े हुए किराए से जागरूक करने के लिए एनाउंसमेंट का सहारा लिया गया।

दस साल में 8 बार बढ़ा रोडवेज का किराया
हाथरस। पिछले दस साल में रोडवेज आठ बार किराया बढ़ा चुका है। दो फरवरी 2013 को 74 पैसे प्रति किलोमीटर बढाए। 17 जुलाई 2013 को 78 पैसे बढ़ाए गए। 11 फरवरी 2014 को 79 पैसे बढ़ाए गए। 21 अगस्त 2014 को 81 पैसे बढ़ाए गए। 18 जुलाई 2016 को 86 पैसे बढ़ाए गए। चार अक्तूबर 2017 को 95 पैसे बढ़ाए गए। एक जनवरी 2020 को एक सौ पांच पैसे का इजाफा हुआ है। अब फिर 25 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। डिपो के अधिकारी यह कह रहे हैं कि डीजल के रेट पहले से बढ़ गए। इसलिए किराए की दरों में बढ़ोतरी की गई है।
विज्ञापन

निगम से किराया बढ़ाने से पहले यात्रियों को सूचना दी जानी थी। ताकि बढ़े हुए किराए की दरों का पता चल सके। अचानक मध्य रात्रि में किराया बढ़ाया जाना गलत है। -लोकेश शर्मा, यात्री
पहले यात्रियों को नए किराए के बारे में बताया जाए। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। अचानक किराया बढ़ाया जाना गलत है। किराए बढ़ाकर जेब पर बोझ डाला गया है। -सैफी, यात्री
मासिक पास बनवाने के लिए आए हैं। यहां काउंटर बंद पड़ा है। कर्मी यह कह रहे हैं कि किराए की दरें बढ़ गई है। सॉफ्टवेयर में अपडेट होगा। उसके बाद एमएसटी बनाने का काम होगा।  -संतोष,यात्री
किराया पहले से ही बढ़ा हुआ है। अब अचानक किराया बढ़ाने से क्या फायदा है। बसें वही खटारा चल रही हैं। सुविधाएं हैं नहीं। जब मन में आया तब कराए की दरों को बढ़ा दिया जाता है। -कन्हैया, यात्री।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed