विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Proposal sent to railway for construction of overbridge at Madhugarhi railway gate

Hathras News: मधुगढ़ी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए रेलवे को भेजा प्रस्ताव

Aligarh Bureau अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 31 May 2023 12:32 AM IST
Proposal sent to railway for construction of overbridge at Madhugarhi railway gate
इगलास रोड स्थित रेलवे फाटक पर लगा जाम। - फोटो : Samvad
शहर के मथुरा-बरेली मार्ग पर स्थित मधुगढ़ी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने रेलवे को प्रस्ताव भेजा है। इस रेलवे फाटक पर ट्रेन क्रासिंग के दौरान घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। इगलास रोड के वाइपास से जुड़ने के बाद से इस सड़क पर वाहनों का अवागमन बढ़ गया है। इस कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।

शहर में घनी आबादी के बीच से मथुरा बरेली के लिए रेलवे लाइन गुजर रही है। सुबह से रात तक प्रतिदिन करीब दर्जनभर ट्रेनों का आवागमन यहां से होता है। इनमें सवारी गाड़ी और मालगाड़ी दोनों शामिल हैं। यहां से निकलने वाली ट्रेनों में लंबी दूरी की कई साप्ताहिक ट्रेन भी हैं। जो असम के कामाख्या शक्तिपीठ से जयपुर, लखनऊ से बीकानेर तक चलती हैं। यहां से निकलने वाला ये रेलवे ट्रैक सिंगल है। जब किसी ट्रेन को अपने रास्ते पर जाना होता है तब सामने से आने वाली दूसरी ट्रेन को रास्ते में पड़ने वाले स्टेशन पर रुकना पड़ता है। इस वजह से भी इस रूट के फाटक ज्यादा समय तक बंद रहते हैं।

जिससे यहां से रोजाना निकलने वाले गाँव-देहात के और स्थानीय लोगों को मजबूरी में इंतजार करना पड़ता है।शहर के बीचो बीच मधुगढ़ी रेलवे फाटक पर इसी वजह से जाम की िसथति बनी रहती है। दिनभर में सैकड़ों चार पहिया, 2 पहिया वाहन और हजारों लोग निकलते हैं। ये जगह एक चौराहा है। यहां से मधुगढ़ी होते हुए बाजार को, दूसरी तरफ मथुरा, बरेली, और एक तरफ अलीगढ़ के इगलास के लिए रास्ता जाता है।ट्रेन निकलने के लिए फाटक बंद होने से मथुरा से बरेली को जाने वाला सड़क मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। फाटक खुलने के बाद एक दूसरे से पहले निकलने की जल्दी में लोग एक दूसरे से उलझ भी जाते हैं। इस समस्या को देखते हुए डीएम अर्चना वर्मा ने रेलवे प्रशासन को मधुगढ़ी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण करने को लेकर प्रस्ताव भेजा है। अब जिला प्रशसन को इस प्रस्ताव होने वाली कार्रवाई का इंतजार है।


यहां आए दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। पुल बनने से लोगों को राहत मिलेगी। यहां ओवरबि्रज की बेहद आवश्यकता है।
विपिन कुमार, राहगीर।

मधुगढ़ी रेलवे फाटक पर जाम की स्थिति अक्सर बनी रहती है। ट्रेनों की क्रासिंग होने के कारण घंटों इंतजार करना पड़ता है।
बच्चू यादव, राहगीर।

रेलवे लाइन के पास रहने वाले निवासियों को बाजार में काम के लिए जाने में इतना समय नहीं लगता, जितना ट्रेन निकलने के लिए इंतजार करना पड़ता है।
पवन कुमार, राहगीर ।


मधुगढ़ी रेलवे फाटक पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे को ओवर ब्रिज निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। रेलवे प्रशासन से लगातार संपर्क किया जा रहा है।
अर्चना वर्मा, डीएम।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें