लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Hathras: GST team conducted survey on many firms on the second day as well

हाथरस : जीएसटी की टीम ने दूसरे दिन भी कई फर्मों पर किया सर्वे

Aligarh Bureau अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Tue, 06 Dec 2022 11:27 PM IST
हाथरस : जलेसर रोड पर छापा मारती जीएसटी की टीम।   संवाद
हाथरस : जलेसर रोड पर छापा मारती जीएसटी की टीम। संवाद - फोटो : HATHRAS
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस

राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की टीम ने मंगलवार को भी शहर में कई स्थानों पर सर्वे किया। इससे खलबली मची रही। टीम ने फर्नीचर व्यवसायी, इलेक्ट्रॉनिक्स और होटल कारोबारियों के यहां माल के स्टॉक और कारोबार संबंधी प्रपत्रों की जांच की। इस दौरान फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बेचने वालों के यहां अघोषित माल मिला। इन पर सवा दो लाख रुपये का जुर्माना किया गया। इससे कारोबारियों में खलबली मची रही। जलेसर रोड पर कार्रवाई के दौरान दुकानदार दुकानें बंद कर भाग गए।
शासन के निर्देश पर स्टेट जीएसटी की ओर से गठित की गई विशेष टीमों ने मंगलवार सुबह भी शहर में सर्वे की कार्रवाई की। एक टीम जलेसर रोड पहुंची। वही दूसरी टीम ने तरफरा रोड पर सर्वे किया। जलेसर रोड पर एक फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर सबसे पहले सर्वे किया गया। यहां कर चोरी की आशंका थी।

अघोषित माल भी मिला। इस दौरान टीम ने सवा दो लाख रुपये का जुर्माना किया। यहां एक होटल पर भी सर्वे किया गया। इसी तरह दूसरी टीम ने तरफरा रोड पर ऑटोमोबाइल्स एवं अन्य दुकानों के अलावा एक हींग कारोबारी के यहां भी चेकिंग की। चेकिंग के दौरान प्रपत्रों को देखा। नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त उमेश सिंह व सहायक आयुक्त खंड एक सुनील कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
दुकानदार दुकानें बंद कर हुए गायब
हाथरस। मंगलवार को स्टेट जीएसटी की टीम जैसे ही शहर के जलेसर रोड पर पहुंची। टीम ने फर्नीचर की दुकान पर सर्वे की शुरुआत की। इस दौरान वहां अन्य दुकानदार दुकानों को बंद कर गायब हो गए। हर कोई यह पता लगाने में जुटा रहा कि आखिर किस विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। सुबह से शाम तक दुकानें बंद रहीं। लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;