संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस।
निदेशालय, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में सीडीपीओ कार्यालय में अब पांच साल से कम उम्र के बच्चों के आधार बनाए जाएंगे। इसे लेकर प्रखंडवार संचालक नामित कर दिए गए हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रवेश लेने वाले नौनिहालों के आधार बनाए जाएंगे।
डीपीओ डीके उपाध्याय ने बताया कि जनपद स्तर पर प्रत्येक ब्लॉक के बाल विकास परियोजना कार्यालय पर आधार बनाने के लिए एक डेस्कटॉप कंप्यूटर एवं टैबलेट दी गई है। डेस्कटॉप कंप्यूटर पर 5 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के नवीन आधार एवं त्रुटियों को सही करने की सुविधा मिलेगी। वहीं, टैबलेट से 0-5 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे।
वर्तमान में जनपद में जिला कार्यक्रम कार्यालय के द्वारा ब्लॉक स्तर पर सासनी, हाथरस शहर, हाथरस ग्रामीण, मुरसान, सादाबाद, व सहपऊ को टैबलेट से आधार बनाने के लिए चुना गया है। यहां बच्चों के निशुल्क आधार कार्ड बनेंगे। शेष टैबलेट एवं डेस्कटॉप के आईडी पासवर्ड प्राप्त होने पर उन्हें भी संचालित करा दिया जाएगा।