पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सादाबाद। उन्नाव से दादरी जा रहे 16 टन धान से भरे एक ट्रक को सवारी बनकर चढ़े बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट लिया। बदमाशों ने चालक और क्लीनर को ट्रक में ही बंधक बना लिया और ट्रक से लाखों रुपये के धान लूट ले गए। सुबह ग्रामीणों ने ट्रक में बंधे पडे़ चालक और परिचालक को ट्रक से बाहर निकाला। ट्रक चालक और परिचालक थाने पहुंचे और घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।
थाने पर पहुंचे ट्रक चालक मेंहदी हसन निवासी मंसूर जिला गाजियाबाद ने बताया कि उसके ट्रक में 16 टन धान भरा हुआ था। वह इस ट्रक को उन्नाव के निकट पूर्वा मंडी से लादकर जिला गाजियाबाद के दादरी फार्चून राईस मिल के लिए लेकर चला था। बुधवार की रात एटा में पांच लोग उसके ट्रक में सवारी के बनकर चढे़। जैसे ही ट्रक ने सिंकदराराऊ पार किया, वैसे ही इन पांचाें बदमाशों ने उन पर और उनके भतीजे क्लीनर नईम पर हथियार तान दिए और हाथ पैरों को बांधकर ट्रक के अंदर ही दोनों को डाल दिया और ऊपर से रजाई डाल दी।
बदमाशों मोबाइल, नौ हजार रुपये, हेल्पर नईम से तीन सौ रुपये, ट्रक से डेक और सोलह टन धान को लूट ले गए। इन बदमाशों ने ट्रक से धान को कहां किस स्थान पर उतारा यह न तो चालक को पता था और न ही परिचालक को। बदमाश ट्रक को सादाबाद क्षेत्र में जलेसर रोड पर छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद जब ट्रक चालक और क्लीनर ने शोर मचाया तो गांव के आसपास के लोग वहां आ गए। गांव वालों ने ट्रक चालक और परिचालक को मुक्त कराया। ट्रक चालक ने पूरी घटना की जानकारी से इलाका पुलिस को अवगत कराया है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।
सादाबाद। उन्नाव से दादरी जा रहे 16 टन धान से भरे एक ट्रक को सवारी बनकर चढ़े बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट लिया। बदमाशों ने चालक और क्लीनर को ट्रक में ही बंधक बना लिया और ट्रक से लाखों रुपये के धान लूट ले गए। सुबह ग्रामीणों ने ट्रक में बंधे पडे़ चालक और परिचालक को ट्रक से बाहर निकाला। ट्रक चालक और परिचालक थाने पहुंचे और घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।
थाने पर पहुंचे ट्रक चालक मेंहदी हसन निवासी मंसूर जिला गाजियाबाद ने बताया कि उसके ट्रक में 16 टन धान भरा हुआ था। वह इस ट्रक को उन्नाव के निकट पूर्वा मंडी से लादकर जिला गाजियाबाद के दादरी फार्चून राईस मिल के लिए लेकर चला था। बुधवार की रात एटा में पांच लोग उसके ट्रक में सवारी के बनकर चढे़। जैसे ही ट्रक ने सिंकदराराऊ पार किया, वैसे ही इन पांचाें बदमाशों ने उन पर और उनके भतीजे क्लीनर नईम पर हथियार तान दिए और हाथ पैरों को बांधकर ट्रक के अंदर ही दोनों को डाल दिया और ऊपर से रजाई डाल दी।
बदमाशों मोबाइल, नौ हजार रुपये, हेल्पर नईम से तीन सौ रुपये, ट्रक से डेक और सोलह टन धान को लूट ले गए। इन बदमाशों ने ट्रक से धान को कहां किस स्थान पर उतारा यह न तो चालक को पता था और न ही परिचालक को। बदमाश ट्रक को सादाबाद क्षेत्र में जलेसर रोड पर छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद जब ट्रक चालक और क्लीनर ने शोर मचाया तो गांव के आसपास के लोग वहां आ गए। गांव वालों ने ट्रक चालक और परिचालक को मुक्त कराया। ट्रक चालक ने पूरी घटना की जानकारी से इलाका पुलिस को अवगत कराया है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।