हरदोई। जॉबकार्ड धारक श्रमिकों के आधार जुटाने में विकास खंड भरखनी, सुरसा और भरावन के जिम्मेदार पिछड़ गए हैं। सक्रिय जॉबकार्ड धारक श्रमिकों के शत-प्रतिशत आधार मनरेगा सॉफ्टवेयर पर फीड कराए जाने की व्यवस्था दी गई है। 19 ब्लॉकों की 1306 ग्राम पंचायतों में 77 प्रतिशत ही आधार फीड हो पाए हैं।
जॉबकार्ड धारक परिवारों को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन के रोजगार की गारंटी देने वाली मनरेगा में सक्रिय श्रमिकों के आधार को मनरेगा सॉफ्टवेयर पर भी फीड कराने की व्यवस्था दी गई है। मनरेगा सॉफ्टवेयर पर आधार फीड कराए जाने के बाद आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम को प्रभावी बनाया जाना है। यहां पर 19 ब्लॉकों की 1306 ग्राम पंचायतों 3,89,467 श्रमिक सक्रिय श्रेणी में दर्ज हैं।
बताया गया कि अभी तक इनमें से 1,65,735 श्रमिकों के आधार प्रमाणित हो पाए हैं, जबकि 90,125 श्रमिकों के आधार नहीं जुटाए जा सके हैं। जबकि आधार के साथ बैंक खाता वाले यहां पर 2,99,342 श्रमिक चिह्नित हैं। इनमें ब्लॉक भरखनी में 59 प्रतिशत, सुरसा में 66 प्रतिशत, भरावन में 66.71 प्रतिशत और अहिरोरी में 77.46 प्रतिशत और मल्लावां में 77.54 प्रतिशत ही आधार जुटाए गए हैं।
जॉबकार्ड के विवरण के साथ मनरेगा सॉफ्टवेयर पर आधार फीड न होने से आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम भी पूरी तरह से प्रभावी नहीं हो पाया है।
वर्जन
जॉबकार्ड श्रमिकों के शत-प्रतिशत आधार मनरेगा सॉफ्टवेयर पर फीड कराए जाने के संबंध में कार्यक्रम अधिकारियों से नियमित समीक्षा की जा रही है। शनिवार को भी ऑनलाइन मीटिंग से आधार फीड कराने में तेजी लाने और इसमें ढिलाई वाले कर्मचारियों के चिह्नित करते हुए कार्रवाई के लिए कहा गया है। - प्रमोद कुमार चंद्रौल, उपायुक्त श्रम रोजगार