बिलग्राम। तहसील क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था में सुधार लाने को जिम्मेदारों ने कोई कदम नहीं उठाए, जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम के निर्देश पर कराए सर्वेक्षण में 400 से ज्यादा हैंडपंप खराब मिले, जिनमेें 200 से ज्यादा हैंडपंपों की बोरिंग फेल हैं। उधर, नगर मेें भी पानी की समस्या बनीं हुई है और कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां अब तक पाइप लाइन हीं नहीं बिछाई गई, जबकि कुछ मोहल्लों की बस्ती ऊंचाई पर बसी होने से पाइप लाइन में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
जेठ-बैसाख की भीषण गर्मी के बीच हलक तर करने को अब पानी जुटाना लोगों के सामने समस्या बन चुका है। वहीं बेजुबान जानवर, पशु-पक्षी पानी के अभाव मेें बेहाल हैं, जिससे तहसील क्षेत्र मेें डीएम के निर्देश पर कराए गए सर्वे में हैंडपंपों की जो रिपोर्ट सामने आई, उसमें 207 की बोरिंग फेल, 193 हैंडपंप अन्य यांत्रिक दोष से खराब हैं। ज्ञात हो कि गांवों में कुओं के सूखने के बाद ग्रामीण हैंडपंपों के सहारे ही खुद और पालतू जानवरों की प्यास बुझाते हैं, पर अब इन खराब पड़े हैंडपंपों का सहारा भी टूट चुका है। वहीं तालाबों के सूखने से ग्रामीण व पशु पानी एक-एक बूंद पानी को तरस रहे हैं। पानी के अभाव में किसान सिंचाई भी नहीं कर पा रहे, जिससे उनकी खड़ी फसल सूख रही है। लोगों ने डीएम से हैंडपंपों को जल्द सुधरवाने की मांग की है। उधर, बिलग्राम नगर भी पानी की समस्या से अछूता नहीं है और लोगों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पालिका भी लोगों की मूलभूत समस्या पेयजल आपूर्ति को बेहतर स्थिति में नहीं पहुंचा सकी है। नगर के बीचों बीच में वाटर लाइन होने के बावजूद लोगों को जलापूर्ति से वंचित रहना पड़ रहा है। खतराना के पवन कपूर, नरेश चंद्र, प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव आदि ने बताया कि मोहल्ला ऊंचाई पर होने से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही। कुछ ऐसा ही हाल मोहल्ला रफैयत गंज का है, यहां भी पानी किल्लत है। महिपाल, दिनेश आदि ने बताया कि उन्हें समय से पानी नहीं मिल पा रहा, जिससे परेशानी हो रही। रफैयत गंज व खतराना मेें पेयजल आपूर्ति के हेतु ट्यूबवेल का निर्माण प्रस्तावित है, पर कई वर्ष बीतने के बावजूद हालत जस के तस हैं। ज्ञात हो कि पालिका क्षेत्र में जल आपूर्ति की सुचारु व्यवस्था को 2 पानी की टंकी, 4 ट्यूबवेल हैं। 3500 लीटर प्रति टंकी की क्षमता के हिसाब से करीब 55 हजार की आबादी में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था है। पानी के 450 कनेक्शन और 430 के आसपास हैंडपंप लगे हैं, जिनमें चालीस हैंडपंप खराब हैं। नगर चौराहा, गुजराती कालोनी, गंगधाम कालोनी, नटपुरवा, कंजड़पुरवा आदि में पानी की लाइन नहीं बिछी है, जिससे पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।