हापुड़ में दम तोड़ने लगी कोरोना की दूसरी लहर
हापुड़। जिले में कोरोना की दूसरी लहर अब दम तोड़ने लगी है। दो सप्ताह से मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। वहीं, बीते तीन दिनों में तो प्रतिदिन 20 से भी कम मरीज मिल रहे हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर 243 रह गई है।
जिले में कोरोना की दूसरी लहर अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में शुरू हुई थी। मई महीने की शुरूआत में संक्रमण अपने चरम पर रहा। सात मई को सर्वाधिक 403 मरीज संक्रमित मिले। इस लहर में मौतों का आंकड़ा भी 200 के पार हो गया है। हालांकि बीते दो सप्ताह से संक्रमण की रफ्तार कमजोर पड़ी है।
एक सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो तीन दिन में रोजाना 20 से कम ही मरीज मिले हैं। संक्रमण का ग्राफ गिरने से जहां लोगों में राहत हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टेंशन भी कम हो गई है। हालांकि अभी सचेत रहने की जरूरत हैं, क्योंकि संक्रमण कभी भी पलटवार कर सकता है।
जिले में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके बाद से बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग या मास्क का पालन नहीं किया तो फिर से संक्रमण की चपेट में लोग आ सकते हैं।
जिले में कोरोना की स्थिति
तिथि संक्रमित मरीज डिस्चार्ज
04 जून 16 58
03 जून 08 63
02 जून 19 51
01 जून 23 151
31 मई 17 54
30 मई 21 67
29 मई 18 97
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण में गिरावट आ रही है। लोगों को अभी सचेत रहने की जरूरत है।