पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ब्रजघाट गंगा में तैनात की जायेंगी दो स्टीमर बोट
हापुड़। ब्रजघाट गंगा तट पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं के साथ आए दिन डूबने की होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए रक्षक संयंत्रों से लैस दो स्टीमर वोट तैनात रहेंगी। एसपी ने राहत कोष से यह संसाधन उपलब्ध कराने के लिए डीएम को पत्र लिखा है। डीएम ने एडीएम को मामले में कार्यवाही आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
एसपी डा. यशवीर सिंह द्वारा डीएम को लिखे गए पत्र में कहा है कि गढ़ में गंगा के तट पर समय समय पर धार्मिक आयोजनों पर लाखों लोग स्नान करते हैं। त्योहार और मेले के मौके पर भी यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं और पवित्र मां गंगा में स्नान करके पुण्य लाभ कमाते हैं, लेकिन इन आयोजनों पर दुखद घटना भी होती रहती हैं। हाल ही में 19 मई को गाजियाबाद के माडल टाउन निवासी सुमित वर्मा पुत्र राम निवास स्नान के दौरान डूब गया था। कहा कि ऐसे हादसों की रोकथाम और त्वरित बचाव के लिए गंगा तट पर दो वाटर बोट/ स्टीमर जीवन रक्षक संयंत्रों से लैस तैनात किए जाने की आवश्यकता है, जिसमें पुलिस के गोताखोर तैनात रहेंगे। उन्होंने पत्र के माध्यम से राहत कोष से दो बोट उपलब्ध कराने की बात कही है। बताया कि श्रद्धालुओं के साथ हो रहे हादसों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।