अनियंत्रित कार नहर में गिरी, दंपति घायल
गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली क्षेत्र गांव अनुपुर डिबाई के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी, जिससे उसमें सवार दंपति घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव पटना मुरादपुर निवासी नाजिम अपनी पत्नी अदीबा के साथ शुक्रवार की सुबह कार से मेरठ जा रहे थे। सिंभावली क्षेत्र में गांव अनुपुर डिबाई के निकट अचानक तेज रफ्तार कार के सामने एक जानवर आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में नाजिम कार से नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर गंगा नहर में जा गिरी। मौके पर मौजूद कई ग्रामीणों ने पति-पत्नी को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकालकर सिंभावली पीएचसी में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। एसओ नीरज कुमार ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को गंगा नहर से बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया है।