{"_id":"b377adad2619b2095d01d6208131c369","slug":"vandna-and-omprakash-wins-championship-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":" \u0935\u0902\u0926\u0928\u093e \u0914\u0930 \u0913\u092e\u092a\u094d\u0930\u0915\u093e\u0936 \u0928\u0947 \u091c\u0940\u0924\u0940 \u091a\u0948\u0902\u092a\u093f\u092f\u0928\u0936\u093f\u092a ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
वंदना और ओमप्रकाश ने जीती चैंपियनशिप
ब्यूराो/ अमर उजाला हमीरपुर
Published by:
Updated Wed, 17 Dec 2014 10:54 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का बुधवार को समापन हो गया। इसमें छात्राओं की चैंपियनशिप वंदना प्रजापति व छात्र चैंपियनशिप ओमप्रकाश ने जीती। उन्हें शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि प्राचार्या डा. पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि खेल में अनुशासन और टीम भावना का बहुत महत्व होता है। बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता में 10 हजार मीटर दौड़ छात्र वर्ग में ओमप्रकाश ने प्रथम, आशीष कुमार ने द्वितीय व सोमदत्त ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
5 हजार मीटर दौड़ में ओमप्रकाश प्रथम, आशीष कुमार द्वितीय व अनुज कुमार तृतीय रहे। छात्रा वर्ग की 5 हजार मीटर दौड़ में वंदना प्रजापति प्रथम, सावित्री देेवी द्वितीय व सोनम देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मी छात्रा वर्ग में वंदना प्रजापति प्रथम, सावित्री द्वितीय व सोनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्र वर्ग 100 मी फर्राटा दौड़ में ओमप्रकाश प्रथम, अमरजीत द्वितीय व सोमदत्त पाल तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में दिव्या बाजपेई प्रथम, पुष्पा द्वितीय व शांतिदेवी तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. राजवीर सिंह, डा. कल्पना वर्मा, वंदना, शक्ति गुप्ता, स्वामी, प्रसाद, अजय, सुमित, अविनाश, अनिल कुमार सिंह, कमलेश गुुप्ता, दीपिका कटियार, धनश्याम दास, योगेंद्र, कर्मचारी रघुराज सिंह, अखिलेश साहू आदि का विशेष योगदान रहा।
डा. रावेंद्र सिंह व डा. धीरेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। डा.भवानीदीन ने समारोह का संचालन किया। प्राचार्या ने निर्णायक मतीन, महेंद्र मोहन चौबे, अजय, प्रेम प्रकाश कनौजिया, पथिक एवं अनुज सिंह को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का बुधवार को समापन हो गया। इसमें छात्राओं की चैंपियनशिप वंदना प्रजापति व छात्र चैंपियनशिप ओमप्रकाश ने जीती। उन्हें शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि प्राचार्या डा. पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि खेल में अनुशासन और टीम भावना का बहुत महत्व होता है। बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता में 10 हजार मीटर दौड़ छात्र वर्ग में ओमप्रकाश ने प्रथम, आशीष कुमार ने द्वितीय व सोमदत्त ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
5 हजार मीटर दौड़ में ओमप्रकाश प्रथम, आशीष कुमार द्वितीय व अनुज कुमार तृतीय रहे। छात्रा वर्ग की 5 हजार मीटर दौड़ में वंदना प्रजापति प्रथम, सावित्री देेवी द्वितीय व सोनम देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मी छात्रा वर्ग में वंदना प्रजापति प्रथम, सावित्री द्वितीय व सोनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्र वर्ग 100 मी फर्राटा दौड़ में ओमप्रकाश प्रथम, अमरजीत द्वितीय व सोमदत्त पाल तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में दिव्या बाजपेई प्रथम, पुष्पा द्वितीय व शांतिदेवी तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. राजवीर सिंह, डा. कल्पना वर्मा, वंदना, शक्ति गुप्ता, स्वामी, प्रसाद, अजय, सुमित, अविनाश, अनिल कुमार सिंह, कमलेश गुुप्ता, दीपिका कटियार, धनश्याम दास, योगेंद्र, कर्मचारी रघुराज सिंह, अखिलेश साहू आदि का विशेष योगदान रहा।
डा. रावेंद्र सिंह व डा. धीरेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। डा.भवानीदीन ने समारोह का संचालन किया। प्राचार्या ने निर्णायक मतीन, महेंद्र मोहन चौबे, अजय, प्रेम प्रकाश कनौजिया, पथिक एवं अनुज सिंह को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।