चार साल बाद म्यूजियम साइंस से हटा पीएसी का कब्जा
गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय के म्यूजियम साइंस भवन से चार साल बाद पीएसी का कब्जा हट गया है। जबसे भवन बनकर तैयार हुआ, तभी से पीएसी ने कब्जा कर रखा था और म्यूजियम साइंस नहीं खुल पाया। अब भवन को दुरुस्त कर भूतल पर पूर्वांचल विकास बोर्ड का केंद्र खोला जाएगा, जहां से शासन की विकास संबंधित योजनाओं प्रचार-प्रसार तो होगा ही, पूर्वांचल में स्थानीय जरूरतों का ख्याल रखकर विकास की योजनाओं का खाका तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।
विश्वविद्यालय में साइंस के विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए म्यूजियम साइंस खोलने की योजना करीब सात साल पहले बनी। कुलपति पीसी त्रिवेदी के समय भवन बनकर तैयार हो गया, लेकिन इसी बीच चुनाव में आई पीएसी को प्रशासन ने नवनिर्मित भवन में ठहरा दिया। इसके बाद से पीएसी नहीं हटी। इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पीएसी को हटाने को लेेकर कई बार डीएम और एसएसपी को पत्र लिखा गया, लेकिन बात नहीं बनी। अब कुलपति की पहल पर प्रशासन ने पीएसी हटवा दी है। जिस भवन में पीएसी थी, उसे साफ कराया गया है।
गोविवि के कुलपति प्रो. वीके सिंह ने बताया कि भवन की मरम्मत कराकर जल्द ही म्यूजियम साइंस खोला जाएगा। भूतल पर पूर्वांचल विकास बोर्ड का केंद्र स्थापित होगा। इसमें विश्वविद्यालय भी सहयोग करेगा। यहां के शिक्षक सेमिनार और कार्यशालाओं में शरीक होंगे।