हैदराबाद से गोरखपुर होकर कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की विमान सेवा बंद होने वाली है। कंपनी की ओर से फिलहाल फैसले की वजह नहीं बताई गई है, लेकिन एक अगस्त के बाद के टिकटों की बुकिंग बंद कर दी गई है। बुकिंग करा चुके यात्रियों को रकम वापस करने का फैसला भी किया गया है।
कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू होने से शहर के लोगों को ट्रेन के लंबे सफर से राहत मिली थी। कोलकाता का सफर ट्रेन से 24 घंटे का है, जबकि फ्लाइट से केवल एक घंटे लगते हैं। हैदराबाद पहुंचने के लिए ट्रेन में दो दिन बिताने पड़ते हैं। फ्लाइट से गोरखपुर के लोग हैदराबाद केवल दो ही घंटे में पहुंच जाते हैं।
शहर के लोग लंबे समय से कोलकाता के लिए फ्लाइट की मांग कर रहे थे। 30 अप्रैल को यात्रियों की मांग को इंडिगो ने पूरी की। लेकिन तीन महीने बाद अचानक बगैर कोई कारण बताए सेवा बंद होने ये यात्रियों में निराशा है।
हैदराबाद से गोरखपुर होकर कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की विमान सेवा बंद होने वाली है। कंपनी की ओर से फिलहाल फैसले की वजह नहीं बताई गई है, लेकिन एक अगस्त के बाद के टिकटों की बुकिंग बंद कर दी गई है। बुकिंग करा चुके यात्रियों को रकम वापस करने का फैसला भी किया गया है।
कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू होने से शहर के लोगों को ट्रेन के लंबे सफर से राहत मिली थी। कोलकाता का सफर ट्रेन से 24 घंटे का है, जबकि फ्लाइट से केवल एक घंटे लगते हैं। हैदराबाद पहुंचने के लिए ट्रेन में दो दिन बिताने पड़ते हैं। फ्लाइट से गोरखपुर के लोग हैदराबाद केवल दो ही घंटे में पहुंच जाते हैं।
शहर के लोग लंबे समय से कोलकाता के लिए फ्लाइट की मांग कर रहे थे। 30 अप्रैल को यात्रियों की मांग को इंडिगो ने पूरी की। लेकिन तीन महीने बाद अचानक बगैर कोई कारण बताए सेवा बंद होने ये यात्रियों में निराशा है।