भदौरा ब्लाक के बारा में संचालित साधन सहकारी समिति भतौरा का भवन पुराना और जर्जर हो चुका था। इससे समिति के गोदाम में रखे जाने वाले खाद आदि की बर्बादी होती थी। सहकारिता विभाग की मांग पर क्षेत्र पंचायत निधि से करीब दस लाख रुपये की लागत से समिति के भवन के जीर्णोद्धार करवाने का काम शुरू करा दिया गया है।
साधन सहकारी समिति भतौरा - बारा का निर्माण वर्ष 1976 - 77 में हुआ था। रख - रखाव के अभाव में समिति का भवन बेहद जर्जर स्थिति में पहुंच गया था। इस कारण इसमें रखे जाने वाले विभिन्न किस्म के उर्वरक और फसलीय बीज आदि को नुकसान हो रहा था। लगातार हो रहे नुकसान के मद्देनजर इसके जीर्णोद्धार की मांग की जा रही थी।
अभियंत्रण विभाग के जेई प्रवीण कुमार ने बताया कि साधन सहकारी समिति भतौरा - बारा के जीर्णोद्धार के लिए कार्य योजना ब्लाक को भेजी गई थी। कार्य योजना पर स्वीकृति की मुहर लगाते हुए क्षेत्र पंचायत निधि से दस लाख से कार्य कराने की अनुमति दी है। इसके तहत साधन सहकारी समिति के लिंटर तक भवन को तोड़ने का काम शुरू हो चुका है। तोड़े जाने के बाद समिति के भवन को ऊपर उठाया जाएगा। कार्य योजना में लिंटर से छत का निर्माण, प्लास्टर, फर्श, रंग - रोगन आदि कार्य शामिल हैं।