रेवतीपुर थाना पुलिस ने सोमवार को अंतरराज्यी पशु तस्कर और गैंगेस्टर के वांछित को नगसर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। करीब एक महीने से फरार शातिर को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दबोचने में सफलता पाई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने चालान कर दिया।
पुलिस के हत्थे चढ़ा पशु तस्कर और गैंगस्टर वांछित दिलदारनगर थाना क्षेत्र उसिया गांव निवासी अरशद अहमद उर्फ गोलू 16 नवंबर 2022 को चार पहिया वाहन से जानवरों को जमानिया से दिलदारनगर होते हुए बिहार ले जा रहा था। दिलदारनगर पुलिस ने सूचना पर क्रासिंग के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया और जानवरों सहित वाहन को भी बरामद किया था। जबकि आरोपी फरार हो गया था।
इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ गोवध और अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसके बाद दिलदारनगर थाना पुलिस ने 16 जनवरी को गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। रेवतीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ उतरौली नगसर सीमा पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। शक होने पर जब पुलिस ने उसे बुलाया तो वह भागने लगा। घेराबंदी कर गिरफ्तारी कर लिया गया। पशु तस्करी में काफी दिनों से लिप्त है। उसका एक गैंग भी चलता है।