गाजीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जनता दर्शन में जुट रही फरियादियों की भारी भीड़ को कम करने के लिए जिले स्तर पर डीएम एवं एसपी सप्ताह में तीन दिन जनता की शिकायतों का निस्तारण करेंगे। प्रदेश के मुख्य सचिव की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि डीएम एसपी के अलावा अन्य अधिकारी शनिवार को छोड़ शेष दिन अपने कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को भेजे गए पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री के दरबार में फरियादियों की भारी भीड़ जुट रही है। सीएम के पास आने वाली समस्याएं जिलों से संबंधित हैं। मुख्यमंत्री के पास आने वाली शिकायतों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जिले के अधिकारी जनता की समस्याओं पर विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले की समस्या जिले स्तर पर ही हल हो जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को अपने कार्यालय में रह कर जनता की समस्या सुनें। इसी तरह उन्होंने जिले के अन्य अधिकारियों को मंगलवार को छोड़ शेष कार्य दिवस पर कार्यालय में रहने का निर्देश दिया है। इसकी जानकारी देते हुए सीडीओ राजबहादुर ने बताया कि मुख्य सचिव का पत्र प्राप्त हो चुका है। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर शिकायतों का निस्तारण का आदेश दिया गया है। ब्लाक की समस्या को उन्होंने ब्लाक पर ही निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शासन के निर्देश को गंभीरता से लागू करने को कहा है।