बिंदकी। पुलिस ने टप्पेबाज युवक को नगदी, चांदी की अंगूठी और एक एंड्रायड मोबाइल के साथ पकड़ लिया। आरोपी टप्पेबाज युवक अकेले स्कूटी में सवार होकर ज्यादातर अकेली महिलाओं को निशाना बनाता था। वह बातों में उलझाकर और फिर मौका मिलते ही झांसा देकर उनका सामान लेकर गायब हो जाता था।
शनिवार की सुबह कोतवाली पुलिस ने गांधी चौराहा से एक शातिर टप्पेबाज को पकड़ा है। उसने अपना नाम वीर कुमार निषाद निवासी भरसा केवटरा थाना चांदपुर बताया। उसके पास से 2300 रुपये, चांदी की अंगूठी और एक एंड्रायड मोबाइल बरामद किया गया। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट भेजा गया। जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई हुई।
इस मामले में कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडेय ने बताया कि वीर कुमार निषाद शातिर टप्पेबाज है। वह स्कूटी से अकेले आता था। पैदल जाती अकेली महिलाओं को बातों ही बातों में रिश्ते और पहचान का वास्ता देकर अपनी स्कूटी पर बैठा लेता था। महिला का बैग या झोला स्कूटी के आगे रख लेता है और रास्ते में स्कूटी रोककर, बहाना बनाकर महिला को वही खड़ाकर सामान लेकर फरार हो जाता है। चौराहे पर लगे सीसीटीवी के कैमरों की फुटेज के आधार पर युवक की पहचान हुई।
बिंदकी। पुलिस ने टप्पेबाज युवक को नगदी, चांदी की अंगूठी और एक एंड्रायड मोबाइल के साथ पकड़ लिया। आरोपी टप्पेबाज युवक अकेले स्कूटी में सवार होकर ज्यादातर अकेली महिलाओं को निशाना बनाता था। वह बातों में उलझाकर और फिर मौका मिलते ही झांसा देकर उनका सामान लेकर गायब हो जाता था।
शनिवार की सुबह कोतवाली पुलिस ने गांधी चौराहा से एक शातिर टप्पेबाज को पकड़ा है। उसने अपना नाम वीर कुमार निषाद निवासी भरसा केवटरा थाना चांदपुर बताया। उसके पास से 2300 रुपये, चांदी की अंगूठी और एक एंड्रायड मोबाइल बरामद किया गया। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट भेजा गया। जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई हुई।
इस मामले में कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडेय ने बताया कि वीर कुमार निषाद शातिर टप्पेबाज है। वह स्कूटी से अकेले आता था। पैदल जाती अकेली महिलाओं को बातों ही बातों में रिश्ते और पहचान का वास्ता देकर अपनी स्कूटी पर बैठा लेता था। महिला का बैग या झोला स्कूटी के आगे रख लेता है और रास्ते में स्कूटी रोककर, बहाना बनाकर महिला को वही खड़ाकर सामान लेकर फरार हो जाता है। चौराहे पर लगे सीसीटीवी के कैमरों की फुटेज के आधार पर युवक की पहचान हुई।