विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Sultan told the whole story of selling land to Ram Janmabhoomi Trust

रामजन्मभूमि ट्रस्ट जमीन विवाद : सुल्तान ने बताई जमीन बेचने की पूरी कहानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अयोध्या Published by: लखनऊ ब्यूरो Updated Wed, 16 Jun 2021 12:28 PM IST
सार

जमीन के विक्रेता सुल्तान अंसारी ने कहा कि 10 मिनट में नहीं बल्कि 10 साल में जमीन दो करोड़ से 18 करोड़ की हुई है। पूरी पारदर्शिता से ट्रस्ट ने जमीन की खरीदी है। पैसे का लेनदेन ऑनलाइन हुआ है।

Sultan told the whole story of selling land to Ram Janmabhoomi Trust
राम मंदिर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर जमीन खरीदने को लेकर लगे घोटाले के आरोप के बाद जमीन के विक्रेता सुल्तान अंसारी मंगलवार को सफाई देते दिखे। उन्होंने रामजन्मभूमि ट्रस्ट को जमीन बेचने की पूरी कहानी बताई। ट्रस्ट पर लगे आरोपों को खारिज करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि 10 मिनट में नहीं बल्कि 10 साल में जमीन दो करोड़ से 18 करोड़ की हुई है। पूरी पारदर्शिता से ट्रस्ट ने जमीन खरीदी है। पैसे का लेनदेन ऑनलाइन हुआ है। फिर भी कोई शंका हो तो पूरे मामले की जांच करा ली जाए, मुझे कोई आपत्ति नहीं है।



सुल्तान अंसारी ने बताया कि बाग बिजेशी की जिस 1.20 हेक्टेयर भूमि को लेकर हो-हल्ला हो रहा है। उस जमीन का 2011 में बबलू पाठक, कुसुम पाठक व हमारे पिता मोहम्मद इरफान ने फिरोज आलम के परिवार से एग्रीमेंट किया था। उस समय जमीन की कीमत एक करोड़ रुपये तय हुई थी। जिसमें 10 लाख रुपये पेशगी के रूप में दिए गये थे।


इस बीच उस जमीन को लेकर कुछ विवाद हो गया, मामला कोर्ट में पहुंचा। जिसके चलते जमीन का बैनामा नहीं हो पाया। जब जमीन का एग्रीमेंट समाप्त हुआ तो 2014 में फिर एग्रीमेंट हुआ। 2014 में भी मामला कोर्ट में लंबित था, एग्रीमेंट आगे बढ़ाया गया। इसके बाद 2019 में विवाद सुलझ गया तो दोबारा इसका एग्रीमेंट किया गया। उस समय दो करोड़ रुपये कीमत तय हुई। जिसमें से 50 लाख रुपये पेशगी के रूप में दिए गए थे।

इस तरह 10 मिनट में नहीं बल्कि 10 साल में जमीन की कीमत दो करोड़ रुपये से 18 करोड़ रुपये हुई है। बताया कि इसी बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राममंदिर परिसर के लिए जमीन व मकानों का अधिग्रहण कर रहा है। जो लोग विस्थापित किए जा रहे हैं उन्हें बसाने के लिए ट्रस्ट जमीन ले रहा है। ऐसे में इस जमीन के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उनसे वार्ता की थी। 2019 में इस जमीन को लेकर जो एग्रीमेंट हुआ उसमें नौ लोग थे।

ट्रस्ट का कहना था कि हम किसी एग्रीमेंट धारक के खाते में पैसे नहीं भेज सकते, किसी बैनामेदार के खाते में भेजेंगे। फिर हमने अपने पार्टनर के साथ बात की। सभी की सहमति से हमारे व रवि मोहन के नाम जमीन का बैनामा हुआ। फिर हमने निर्धारित दो करोड़ की राशि बबलू पाठक को देकर जमीन का बैनामा करा लिया। उसके बाद हमने राम जन्मभूमि ट्रस्ट को एग्रीमेंट कर दिया। जो लोग आरोप लगा रहे हैं उन्हें बता दें कि हमने मार्केट रेट से कम पर जमीन का बैनामा किया है।

आज की उस जमीन की मालियत 24 करोड़ में बनेगी। चूंकि हमारी राम में आस्था है इसलिए हमने कम रेट में जमीन का बैनामा किया है। कहा कि यह सही है कि एक ही दिन पहले बबलू पाठक से बैनामा लिया गया फिर ट्रस्ट को एग्रीमेंट किया गया लेकिन इसमें कोई गलत नहीं है, कोई कानूनी अड़चन भी नहीं। सुल्तान अंसारी ने बताया कि जो लोग जमीन खरीद में ट्रस्ट पर घोटाले का आरोप लगा रहे हैं उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि ट्रस्ट ने पूरे प्रकरण में पारदर्शिता बरती है।
विज्ञापन

ट्रस्ट ने जमीन का एग्रीमेंट कराने के बाद आरटीजीएस से पैसे का ट्रांसफर किया है। अभी ट्रस्ट की ओर से 8.50 करोड़ मेरे खाते में व इतनी ही रकम रविमोहन के खाते में ट्रांसफर की गई है, जो कि एक नंबर का पैसा है। अभी डेढ़ करोड़ बकाया भी है, ट्रस्ट बैनामा के समय शेष पैसा देगा। कहा कि बहुत जल्द ही इस जमीन की रजिस्ट्री भी हो जाएगी। सुल्तान अंसारी कई वर्ष पूर्व समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे। कुछ वर्षों बाद ही सुल्तान का सपा से मोहभंग हो गया।

उनकी राममंदिर के प्रति गहरी आस्था है, इस बात का प्रमाण यह है कि उन्होंने राममंदिर के लिए निधि समर्पण भी किया है। श्रीराम जन्मभूूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा चलाए गए निधि समर्पण अभियान के तहत उन्होंने भाजपा नेता विशाल मिश्र के आवास पर 51 हजार का निधि समर्पण न सिर्फ स्वयं बल्कि अपने मुस्लिम सहयोगियों से भी राममंदिर के लिए दान कराया। इस अभियान में इनकी ओर से लगभग 98 हजार का निधि समर्पण कराया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें