अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने शनिवार देरशाम विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एक समीक्षा बैठक की। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि चुनाव से पूर्व टॉप-10 अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों व दस वर्ष में चिह्नित अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई किया जाए।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में बाधा पैदा करने वाले घटकों को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध भी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराते हुए एरिया डोमिनेशन करके जनपद की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ाई जाए। इसके साथ ही अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री, मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया जाए।
बैठक में एसएसपी कोविड-19 व नए स्वरूप ओमीक्रॉन को देखते हुए मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिया। साथ ही किसी भी आपराधिक घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने व आवश्यक कार्रवाई के लिए तत्पर करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में एसपी सिटी विजय पाल सिंह, एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, सीओ सिटी पलाश बंसल, सीओ अयोध्या आरके चतुर्वेदी सहित थाना प्रभारी व अन्य मौजूद रहे।
अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने शनिवार देरशाम विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एक समीक्षा बैठक की। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि चुनाव से पूर्व टॉप-10 अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों व दस वर्ष में चिह्नित अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई किया जाए।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में बाधा पैदा करने वाले घटकों को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध भी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराते हुए एरिया डोमिनेशन करके जनपद की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ाई जाए। इसके साथ ही अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री, मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया जाए।
बैठक में एसएसपी कोविड-19 व नए स्वरूप ओमीक्रॉन को देखते हुए मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिया। साथ ही किसी भी आपराधिक घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने व आवश्यक कार्रवाई के लिए तत्पर करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में एसपी सिटी विजय पाल सिंह, एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, सीओ सिटी पलाश बंसल, सीओ अयोध्या आरके चतुर्वेदी सहित थाना प्रभारी व अन्य मौजूद रहे।