इटावा। एएनएम हॉस्टल में घुसकर छात्राओं से छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में ट्यूटर इंचार्ज ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया है। नोडल अधिकारी ने भी दूसरा मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कड़ी सजा दिलाने के लिए कोर्ट में पैरवी की जाएगी और जल्द चार्जशीट दाखिल होगी।
नोडल अधिकारी श्रीनिवास यादव ने सिविल लाइन थाने में बताया कि सोमवार देर रात कुछ बदमाश हॉस्टल की खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल हुए और छात्रा का मोबाइल चोरी कर ले गए।
इससे पहले सिविल लाइन थाने में ट्यूटर इंचार्ज वेदप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने छेड़खानी और चोरी का मुकदमा दर्ज किया। रात में ही पुलिस ने कांशीराम कॉलोनी से बदमाश रवि सरदार और विचारपुरा गांव से सलमान को गिरफ्तार कर लिया। अन्य की तलाश में एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ ही थाना पुलिस को लगाया गया है।
जागकर काटी रात, खाना नहीं खाया
इटावा। घटना के बाद छात्राएं दहशत में हैं। वह इससे उबर नहीं पाई हैं। उन्होंने सोमवार रात जागकर काटी और खाना भी नहीं खाया। एक ही कमरे में रहीं।
छात्राओं ने बताया कि बदमाशों ने पहले हॉस्टल के पीछे बाथरूम की खिड़की तोड़ी थी, बाथरूम का दरवाजा बंद होने के कारण कमरे तक नहीं पहुंच सका। इसके बाद उसने दो खिड़कियों को तोड़ दिया। छात्राओं के मुताबिक चार बदमाश थे। चाकू दिखाकर मारपीट और एक का गला दबाने के साथ छेड़छाड़ की। बाकी बदमाशों ने उन लोगों के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी।
जिस जगह हॉस्टल बना है वहां आसपास कोई नहीं रहता। कुछ दूर पर कांशीराम कालोनी है। यही कारण है कि बदमाश आसानी से एक छात्रा का मोबाइल लूटकर भाग निकले। घटना के बाद से छात्राएं सहमी हैं। हालांकि बाहर पुलिस के दो सिपाही तैनात रहे। छात्राओं ने बताया कि घटना के बाद से किसी ने भी न तो खाना बनाया और न ही खाया।
सीसीटीवी में दिखी बदमाशों की फुटेज
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बुधवार सुबह सिविल लाइन थाने में छात्राओं को बुलाकर जानकारी ली। उन्हें सुरक्षा का भरोसा देकर बताया कि अब उन्हें कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। एसएसपी ने छात्राओं को सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाश की फुटेज भी दिखाई। हालांकि अंधेरा होने के कारण उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है।