चकरनगर। बुखार से ग्रसित एक महिला की झोलाछाप के इंजेक्शन से मौत हो गई। पति ने झोलाछाप पर पत्नी का शव फेंककर भाग जाने का आरोप लगाया है।
गांव गणेशपुरा निवासी खेमराज निषाद की पत्नी शकुंतला की तीन दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी। तेज बुखार आने की वजह से खेमराज पत्नी को भरेह थाने के पास संचालित एक झोलाछाप के क्लीनिक पर दिखाने के लिए ले गए।
खेमराज निषाद ने बताया कि तेज बुखार आने पर गुरुवार दोपहर फिर दिखाने ले गए। यहां झोलाछाप ने स्थिति खराब बताते एक इंजेक्शन लगा दिया। इससे पत्नी की हालत बिगड़ने लगी। इस पर झोलाछाप ने खेमराज से और दवाएं लाने के लिए कहा। पति के जाते ही शकुंतला की मौत हो गई। इस बीच झोलाछाप बाइक से करीब 21 किलोमीटर दूर चकरनगर कस्बे में राजपुर रोड चौराहा के पास सड़क किनारे शव फेंककर फरार हो गया।
बीचों सड़क पर महिला को पड़ा देखकर राहगीरों ने चकरनगर थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस महिला को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंची। वहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद चकरनगर पुलिस ने भरेह पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर भरेह गोविंद हरि वर्मा ने शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने महिला के पति खेमराज निषाद को जानकारी दी।
खेमराज सिंह ने झोलाछाप पर लापरवाही के चलते उपचार से मौत का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। हालांकि परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है।