नरियांव में हत्या के बाद पसरा सन्नाटा, भूमिगत हुए दावेदार
सलेमपुर। दावत में हत्या से नरियांव गांव दागदार हो गया। गांव में चुनाव की हलचल अब सन्नाटे में तब्दील हो गई है। गांव में सन्नाटा पसरा है। प्रधान व क्षेत्र पंचायत के दावेदार अब भूमिगत हो गए हैं।
भागलपुर ब्लॉक के नरियांव गांव में प्रधान पद का चुनाव अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। गांव में प्रधान पद के सात लोग दावेदार हैं। इनमें 6 हरिजन व एक धोबी परिवार से बताए जा रहे हैं। मंगलवार को एक पक्ष के दावेदार की दावत के बाद बुधवार की रात श्रीनिवास पाल के घर दावत रखी गई थी। श्रीनिवास पाल के भतीजे जितेंद्र पाल भी क्षेत्र पंचायत सदस्य के दावेदार हैं। जहां गुलाब दावत में शरीक हुए थे। समर्थन की बात पर कहासुनी के बाद आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी। इसमें गुलाब की मौत हो गई। हत्या के बाद से बृहस्पतिवार को गांव में सन्नाटा पसरा रहा। दरवाजे पर महिलाएं मौजूद दी। प्रधान व क्षेत्र पंचायत पद के दावेदार भूमिगत हो गए थे। जिस गांव में एक दिन पूर्व जहां दावत का दौर चल रहा था। वहां अब सन्नाटा है। गांव के लोगों के मुताबिक प्रधान के चुनाव में कभी इस तरह का दाग नहीं लगा था। गुलाब पाल के हत्या के बाद गांव में प्रधान का चुनाव दागदार हो गया।