सरयू नदी में लापता युवक का नहीं लगा सुराग
बरहज। क्षेत्र के कटइलवा स्थित मुक्तिपथ पर दाह-संस्कार में आया बिहार के सीवान के चेरी घाट, हमीम नगर मिश्रौली निवासी और दुकानदार विकास नहाने के दौरान नदी में डूब गया। दूसरे दिन भी उसका सुराग नहीं मिल सका है। एसडीआरएफ टीम पूरे दिन नदी को खंगालती रही। विकास का पता न लगने और किसी अनहोनी को लेकर पत्नी शकुंतला, मां प्रिया का रो-रो कर बुरा हाल है।
वृहस्पतिवार को एसडीआरएफ की 18 सदस्यीय टीम गोरखपुर से बरहज पहुंची। स्थानीय पुलिस की देखरेख में टीम ने दो स्टीमरों से विकास की तलाश की। पूरे दिन चले रेस्क्यू में विकास का कहीं पता नहीं चल सका। लापता विकास के न मिलने से नदी तट पर दो दिनों से खोजबीन करा रहे परिजन मायूस हैं। बताया जा रहा है कि विकास बुधवार को बड़ी मां माला देवी के अंत्येष्टि के बाद नहाने के दौरान नदी में लापता हो गया। चौकी इंचार्ज सुमित राय ने बताया कि दुकानदार की तलाश कराई जा रही है।