डीएम व सीडीओ ने किया गोशाला का निरीक्षण
सोनूघाट। डीएम आशुतोष निरंजन व सीडीओ शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को सदर ब्लॉक के पिपरा चंद्रभान गौशाला का निरीक्षण किया। मुख्य गेट पर जल जमाव देखकर नाराजगी जताई। मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव ने पशुओं के चारे के नाद का हिस्सा नीचे होने की बात कही चारा भारी मात्रा में बर्बाद होता है। मुख्यमार्ग से गौशाला तक पहुंचने वाली सड़क को अपर मुख्य अधिकारी को ठीक करने का निर्देश दिया। अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि सीसी सड़क बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही काम अविलंब शुरू करा दिया जाएगा। मौके पर 353 पशु पाए गए। अधिकारियों ने उनके रखरखाव की जानकारी ली। इस दौरान सीवीओ विकास साठे, एक्सईएन जल निगम प्रदीप कुमार चौरसिया, प्रभारी बीडीओ सदर कृष्णकांत राय, प्रधान सत्येंद्र यादव, सतीश शाही ,पवन जायसवाल पिंटू मौजूद रहे।