{"_id":"5e4d76fa8ebc3eccc902aad1","slug":"9-doctor-15-workers-found-absent-deoria-news-gkp341781491","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u0940\u090f\u092e\u0913 \u0915\u0940 \u091c\u093e\u0902\u091a \u092e\u0947\u0902 \u0932\u093e\u092a\u0924\u093e \u092e\u093f\u0932\u0947 \u0921\u093e\u0915\u094d\u091f\u0930 \u090f\u0935\u0902 \u0915\u0930\u094d\u092e\u091a\u093e\u0930\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
सीएमओ की जांच में लापता मिले डाक्टर एवं कर्मचारी
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
लापता मिले नौ डॉक्टर और 15 कर्मचारी
तरकुलवा सीएचसी पहुंचे सीएमओ, वेतन काटने के निर्देश
तरकुलवा सीएचसी, रामपुरकारखाना, भाटपाररानी लिया जायजा
अमर उजाला ब्यूरो
देवरिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, किशुनपाली का सीएमओ ने बुधवार को निरीक्षण किया। जहां डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के उपस्थिति की पोल खुल गई। अधिकतर स्थानों पर डॉक्टर, फॉर्मासिस्ट, नर्स निरीक्षण में गायब पाए गए। कई डॉक्टर एवं कर्मचारी तो ऐसे मिले जो कई दिनों से अस्पताल नहीं आएं थे। प्रभारी सीएमओ डॉ. डीवी शाही ने अनुपस्थित नौ डॉक्टर एवं 15 कर्मचारियों के वेतन काटने एवं उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीवी शाही तकरीबन साढ़े दस बजे अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। जहां उन्होंने उपस्थिति पंजिका चेक किया। इसमें नवीन प्रकाश शाह बीएचडब्ल्यू, उत्तम सिंह वरिष्ठ सहायक, विजय प्रताप मल्ल ओए, कादम्बनी स्टाफ नर्स, दान बहादुर शुक्ला एक्स रे टेक्नीशियन, डॉ. अजीत सिंह गौतम चिकित्साधिकारी, डॉ. पूजा महिला चिकित्साधिकारी, डॉ. जिशान अलीम चिकित्साधिकारी, डॉ. अवधेश प्रसाद चिकित्साधिकारी, मुरारी लाल सिंह फार्मासिस्ट, संगीता देवी आरबीएसके एएनएम, कुमारी प्रगति सिंह, लवकुश पांडेय स्टाप नर्स आरबीएसके, सपना द्विवेदी स्टाफ नर्स, डॉ. शिप्रा शर्मा एमओ, डॉ. असरफ हुसैन सिद्दीकी एमओ, डॉ. आनंद विनय पांडेय एमओ न तो हस्ताक्षर किए थे और न ही मौजूद पाए गए। इसके अलावा अंबरीश पांडेय फॉर्मासिस्ट 18 फरवरी से, डॉ. सुमन एमओ 15 फरवरी से उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर नहीं बनाए थे। अनुपस्थित डॉक्टर एवं कर्मचारी न तो अवकाश लिए थे और न ही उन्होंने कोई सूचना ही दी थीं। साढ़े 11 बजे सीएमओ रामपुर कारखाना पहुंचे जहां डॉ. सीमा यादव चिकित्साधिकारी आयुष मौजूद नहीं थीं। किशनुपाली में चौकीदार मौजूद नहीं मिला। भाटपाररानी में ढाई बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो डॉ. शिखा श्रीवास्तव चिकित्सक एवं सौरभ श्रीवास्तव, दुर्गावती देवी अनुपस्थित पाई गईं।
लापता मिले नौ डॉक्टर और 15 कर्मचारी
तरकुलवा सीएचसी पहुंचे सीएमओ, वेतन काटने के निर्देश
तरकुलवा सीएचसी, रामपुरकारखाना, भाटपाररानी लिया जायजा
अमर उजाला ब्यूरो
देवरिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, किशुनपाली का सीएमओ ने बुधवार को निरीक्षण किया। जहां डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के उपस्थिति की पोल खुल गई। अधिकतर स्थानों पर डॉक्टर, फॉर्मासिस्ट, नर्स निरीक्षण में गायब पाए गए। कई डॉक्टर एवं कर्मचारी तो ऐसे मिले जो कई दिनों से अस्पताल नहीं आएं थे। प्रभारी सीएमओ डॉ. डीवी शाही ने अनुपस्थित नौ डॉक्टर एवं 15 कर्मचारियों के वेतन काटने एवं उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीवी शाही तकरीबन साढ़े दस बजे अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। जहां उन्होंने उपस्थिति पंजिका चेक किया। इसमें नवीन प्रकाश शाह बीएचडब्ल्यू, उत्तम सिंह वरिष्ठ सहायक, विजय प्रताप मल्ल ओए, कादम्बनी स्टाफ नर्स, दान बहादुर शुक्ला एक्स रे टेक्नीशियन, डॉ. अजीत सिंह गौतम चिकित्साधिकारी, डॉ. पूजा महिला चिकित्साधिकारी, डॉ. जिशान अलीम चिकित्साधिकारी, डॉ. अवधेश प्रसाद चिकित्साधिकारी, मुरारी लाल सिंह फार्मासिस्ट, संगीता देवी आरबीएसके एएनएम, कुमारी प्रगति सिंह, लवकुश पांडेय स्टाप नर्स आरबीएसके, सपना द्विवेदी स्टाफ नर्स, डॉ. शिप्रा शर्मा एमओ, डॉ. असरफ हुसैन सिद्दीकी एमओ, डॉ. आनंद विनय पांडेय एमओ न तो हस्ताक्षर किए थे और न ही मौजूद पाए गए। इसके अलावा अंबरीश पांडेय फॉर्मासिस्ट 18 फरवरी से, डॉ. सुमन एमओ 15 फरवरी से उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर नहीं बनाए थे। अनुपस्थित डॉक्टर एवं कर्मचारी न तो अवकाश लिए थे और न ही उन्होंने कोई सूचना ही दी थीं। साढ़े 11 बजे सीएमओ रामपुर कारखाना पहुंचे जहां डॉ. सीमा यादव चिकित्साधिकारी आयुष मौजूद नहीं थीं। किशनुपाली में चौकीदार मौजूद नहीं मिला। भाटपाररानी में ढाई बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो डॉ. शिखा श्रीवास्तव चिकित्सक एवं सौरभ श्रीवास्तव, दुर्गावती देवी अनुपस्थित पाई गईं।