चित्रकूट। राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम प्रांगण में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटियों को खेलों में आगे बढ़ाओ चित्रकूट खेल महाकुंभ का आयोजन हुआ। सांसद ने मशाल प्रज्ज्वलित कर 800 मीटर दौड को हरी झंडी दिखा खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खिलाडी सपना देवी ने सभी खिलाडियों को बेटी बचाओ, बेटी पढाओं की शपथ दिलाई।
सासंद आरके सिंह पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार खेल और खिलाडिय़ों के विकास के लिये पूरी तरह से जागरूक है।चित्रकूट की बेटियां खेलों की ओर जागरूक हो रहीं हैं तथा आगे आने वाले समय में हमारी बेटियां देश व प्रदेश में अपना नाम रोशन करें। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने बेटियों को खेलों में आगे बढाने की प्रेरणा दी।
डीएम अभिषेक आनंद ने कहा कि शासन की मंशानुरूप जनपद की बेटियों को हर सुविधा प्रदान की जा रही है। सीडीओ अमृतपाल कौर ने सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन एडीएम न्यायिक बंदिता श्रीवास्तव ने किया और कहा कि पांचों ब्लाकों के समस्त प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई हो जो छात्रायें यहां पर जीती है वह बधाई की पात्र हैं। सभी विजेता बालिकाओं को टैऊक सूट, प्रमाण पत्र व व्यक्तिगत चैम्पियन के खिलाडियों को शील्ड प्रदान की गई।
खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 100 मीटर में प्रथम सेजल, द्वितीय गंगा देवी व तृतीय सबीना रही। 200 मीटर में प्रथम गंगा देवी द्वितीय सेजल तृतीय रोशनी देवी, 400 मीटर में प्रथम फूलमती, द्वितीय गंगादेवी व तृतीय लवली, 800 मीटर में प्रथम रिंकी देवी, द्वितीय लवली व तृतीय सपना, 1500 मीटर में प्रथम लवली सिंह, द्वितीय सपना देवी, व तृतीय रिकी देवी रही।
गोला फेंक में कनक प्रजापति,द्वितीय निर्मला पटेल,तृतीय गरिमा, डिस्क्रस थ्रो में कनम प्रजापति, सपना देवी, निर्मला पटेल, जैवलिंग थ्रो में प्रथम सपना, द्वितीय निर्मला पटेल, व तृतीय ईशा रही। कब्बडी प्रतियोगिता में पोद्यार इंटर कॉलेज सीतापुर प्रथम, उप विजेता केंद्रीय विद्यालय चित्रकूट। वॉलीबाल में विजेता सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल, उप विजेता चित्रकूट इंटर कॉलेज,खो-खो प्रतियोगिता में विजेता जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी, बास्केटबाल में विजेता जवाहर नवोदय विद्यालय व उप विजेता चित्रकूट स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम रही।
क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी विजय कुमार,समाजसेवी पंकज अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, दिव्यांगजन सशक्ति करण अधिकारी प्रतिभा पाल, अधिशाषी अभियन्ता नगर पालिका लालजी, जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान संहि, कनिष्ठ लिपिक सिद्धार्थ निगम, संजय श्रीवास्तव, आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे।