लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chandauli News ›   Army jawan missing from Rajdhani Express dreadful truth came to light after 11 days

Chandauli: गुवाहाटी जा रही राजधानी एक्सप्रेस से सेना का जवान गायब, 11 दिन बाद सामने आया एक खौफनाक सच

अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली Published by: उत्पल कांत Updated Mon, 30 Jan 2023 04:45 PM IST
सार

नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी से यात्रा के दौरान 11 दिन पहले गायब सेना के जवान का पता चल गया। जिस जवान की सेना के अधिकारी और परिजन दिल्ली से गुवाहाटी तक तलाश कर रहे थे। 10 दिन पहले चंदौली की धीना पुलिस उसका लावारिस शव मानकर अंतिम संस्कार कर चुकी थी। 

सेना का जवान अनूप छेत्री
सेना का जवान अनूप छेत्री - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से से कानपुर से गुवाहटी स्थित घर जा रहा सेना का जवान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। 18 जनवरी को ट्रेन से घर के लिए निकला था। लेकिन सेना का जवान 19 जनवरी को भी घर नहीं पहुंचा। जवान के घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान हो गए। सेना के अधिकारी और परिजन दिल्ली से गुवाहाटी तक तलाश कर रहे थे।


11 दिन बाद परिजन तलाश करते-करते जब पीडीडीयू नगर जंक्शन पहुंचे तो जो सच सामने आया उसे जानकर उनकी दुनिया उजड़ गई। जिस जवान की वो तलाश कर रहे थे उसकी 19 जनवरी को ही मौत हो गई थी। जवान की पत्नी ने सोमवार को कपड़ों से शिनाख्त की। 19 जनवरी को धीना स्टेशन के समीप जवान का शव क्षत विक्षत हाल में मिला था।


धीना पुलिस शव को लावारिस मानकर अंतिम संस्कार कर चुकी थी। पत्नी को अफसोस है कि अंतिम समय में पति का चेहरा भी नहीं देख सकी। यदि समय से पता चलता तो कम से कम अपने तरीके से अंत्येष्टि कर सकती थी। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

पाटलिपुत्र में ही पता चल गया था कि जवान गायब है

दार्जलिंग के सैनिक पुरी ब्लॉक बी निवासी अनूप छेत्री (35) पुत्र टेक बहादुर छेत्री सेना 12 आसाम रेजिमेंट का सेना का जवान था। उनकी तैनाती कानपुर में थी। अनूप 18 जनवरी को नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से कानपुर से गुवाहाटी के लिए चले। वे ट्रेन के थर्ड एसी कोच बी-7 बर्थ संख्या 29 पर सवार थे।

ट्रेन जब पाटलिपुत्र पहुंची तो सहयात्रियों ने देखा कि बर्थ नंबर 29 का यात्री गायब है। जबकि बर्थ पर ही अनूप का पर्स, मोबाइल सहित अन्य सामान रखा था। सथियों ने इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल और रेजिमेंट के अधिकारियों को दी। जवान के गायब होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सेना के अधिकारियों के साथ पत्नी रीना छेत्री, बड़े भाई अमर छेत्री और छोटे भाई अमित ने भी तलाश शुरू की।

पीडीडीयू नगर स्टेशन पर फौजी की पत्नी
पीडीडीयू नगर स्टेशन पर फौजी की पत्नी - फोटो : अमर उजाला
तलाश के बाद भी अनूप का पता नहीं चला। रविवार शाम रीना ने पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार को आपबीती सुनाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर निरीक्षक ने प्रयागराज और दानापुर मंडल से संपर्क स्थापित कर हर स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

वहीं ट्रेनों से कटने की घटनाओं की जांच की। तफ्तीश में पता चला कि 19 नवंबर की अलसुबह धीना स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हुई थी। पुलिस ने लावारिस मान शव का अंतिम संस्कार कर दिया। रीना ने बरामद कपड़ों से मृतक की शिनाख्त पति अनूप छेत्री के रूप में की। 

रहस्य बना है सेना के जवान की मौत 

ड्यूटी से घर लौट रहा जवान की मौत रहस्य बना हुआ है। रेलवे ट्रैक पर मिला शव पूरी तरह क्षत विक्षत था। ऐसे में राजधानी एक्सप्रेस से नीचे कैसे आया, यह समझ के परे है। आशंका जताई जा रही है कि जवान दरवाजा खोलकर बाहर झांक रहा होगा और पोल से टकराने से नीचे गिर गया होगा लेकिन तेज रफ्तार भागती ट्रेन में ठंड के मौसम में कोई दरवाजा क्यों खोलेगा, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

सबसे बड़ी बात ट्रेन से नीचे गिरते हुए किसी ने नहीं देखा। नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के बी-7 कोच में लगा सीसीटीवी कैमरा खराब मिला। इसकी वजह से अधिक दिक्कत हुई। धीना रेलवे स्टेशन के समीप मृत व्यक्ति की शिनाख्त डीएनए टेस्ट से होगी। इसके लिए शव के कपड़ों को सीलबंद कर कानपुर भेजा जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;