सराफा व्यापारी के एक नौकर के रिश्तेदार हैं लुटेरे
बुलंदशहर। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में एनएच-91 स्थित अगवाल फ्लाईओवर पर कासगंज के सराफा व्यापारी के मुनीम व कर्मियों से हुई 72 लाख की लूट का पुलिस जल्द राजफाश कर देगी। बताया जा रहा है कि सराफा व्यापारी के ही एक नौकर के रिश्तेदार ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
कासगंज थाना क्षेत्र के छोटी सब्जी मंडी निवासी ओंकार ने सोमवार को खुर्जा नगर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह कासगंज निवासी नवनाथ जाधव ऊर्फ अन्ना सराफ के यहां मुनीम है। वह कार में सवार होकर अपने साथी शिवाजी के साथ कासगंज से दिल्ली के चांदनी चौक आभूषण खरीदने के लिए जा रहा था। कार में एक बैग में 72 लाख रुपये की नकदी भी रखी हुई थी। कार को उनका ड्राइवर प्रेमवीर उर्फ राकेश चला रहा था। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के अगवाल फ्लाईओवर के निकट एक सफेद रंग की बोलेरो ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बोलेरो से उतरे कुछ लोगों ने खुद को आयकर का अधिकारी बताया। कार के कागज और पिछली सीट पर शिवाजी के पास रखे बैग के बारे में पूछने लगे। एक युवक ने शिवाजी के पास बैठकर रुपये ले लिए। कुछ दूरी के साथ चलने के बाद 72 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सर्विलांस व सीसीटीवी के माध्यम से जांच की तो काफी अहम सुराग हाथ लगे। पूरे प्रकरण में सराफा व्यापारी के एक नौकर की भूमिका संदिग्ध पाई गई। बुधवार को पुलिस ने उक्त नौकर के रिश्तेदार समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
जल्द होगा राजफाश
जांच पड़ताल के दौरान काफी अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा। - संतोष कुमार सिंह, एसएसपी