कोरोना: 114 लोगों को ही कराना पड़ा अस्पताल में उपचार
बुलंदशहर। कोरोना संक्रमण का असर इस बार अधिक दिख रहा है, लेकिन गंभीरता अभी कम ही नजर आ रही है। 24 दिन में मिले 4,164 मरीजों में से 3707 मरीजों ने होम आइसोलेट की सुविधा ली। जबकि, जिले के कोविड अस्पताल में 114 मरीजों को भर्ती करने की जरूरत पड़ी। वर्तमान में जिले के कोविड अस्पताल में मात्र 14 संक्रमित भर्ती हैं।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान 30 दिसंबर को पहला संक्रमित मिला। इसके बाद लगातार लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। 30 दिसंबर से 22 जनवरी तक जिले में 4,164 लोग संक्रमित मिले चुके हैं। इनमें से अधिकांश लोगों ने होम आइसोलेशन को प्राथमिकता दी। किसी तरह की गंभीरता न पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने घर पर ही आइसोलेट करा दवाएं उपलब्ध कराकर उपचार शुरू किया। इस बीच पांच से सात दिन में लोग घरों पर ही रहकर स्वस्थ हो गए। एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि 4,164 लोगों में से 2,695 लोग स्वस्थ और दो लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 1,468 एक्टिव केस हैं। इसमें 1079 लोग होम आइसोलेट हैं।
कोरोना संक्रमण इस बार अभी तक घातक रूप में सामने नहीं आया है। वर्तमान में अधिकांश ऐसे संक्रमित मिल रहे हैं, जिनमें किसी तरह के लक्षण और परेशानी नहीं है। ऐसे में उन्हें आइसोलेट करने का उद्देश्य अन्य लोगों को संक्रमण से बचाना है। होम आइसोलेशन के दौरान निगरानी टीम जरूरत पड़ने पर मौके पर जाकर निरीक्षण कर रही है। - डॉ. विनय कुमार सिंह, सीएमओ