साठा गोलीकांड : बदमाशों की शिनाख्त के लिए खंगाले सीसीटीवी
बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात को सराफ पिता-पुत्र पर हमला कर लूट की कोशिश करने वाले बदमाशों का करीब 24 घंटे बाद भी अता-पता नहीं चल सका है। बदमाशों ने लूट में विफल रहने पर सराफ पिता-पुत्र को हथियारों की बट से प्रहार कर घायल कर दिया था। पुलिस जल्द ही खुलासे का दंभ भर रही है। साथ ही इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
गौरतलब है कि नगर क्षेत्र के मोहल्ला साठा निवासी सराफा व्यापारी राजकुमार की मोहल्ले में ही दुकान है। बुधवार रात करीब 8 बजे राजकुमार दुकान बंद कर अपने पुत्र चित्रांश के साथ पैदल ही घर लौट रहे थे। उनके हाथ में आभूषणों से भरा बैग था। दुकान से कुछ आगे कार सवार चार बदमाशों ने पिता-पुत्र को घेर लिया और हवाई फायरिंग करते हुए आभूषण वाला थैला छीनने की कोशिश की। थैला छीनने में विफल होने पर बदमाशों ने तमंचे की बट से वार कर पिता-पुत्र को घायल कर दिया। शोर मचाने पर लोगों को आते देखकर बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। मामले में बृहस्पतिवार शाम तक घटना के संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।