{"_id":"606f4eee8ebc3e8ca1059e8f","slug":"bulandshahar-news-bulandshahr-news-gbd2168412101","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0924\u0940\u0938 \u0917\u0941\u0928\u093e \u092e\u093e\u0930\u0915 \u0939\u0941\u0906 \u0915\u094b\u0930\u094b\u0928\u093e, \u090f\u0921\u0940\u091c\u0947 \u0938\u092e\u0947\u0924 92 \u0938\u0902\u0915\u094d\u0930\u092e\u093f\u0924","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
तीस गुना मारक हुआ कोरोना, एडीजे समेत 92 संक्रमित
जिला अस्पताल में कोविड-19 की जाच करते स्वास्थ्य कर्मी।
- फोटो : BULANDSHAHR
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
तीस गुना मारक हुआ कोरोना, एडीजे समेत 92 संक्रमित
बुलंदशहर। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल अप्रैल में कोरोना संक्रमण 30 गुना बढ़ गया है। बृहस्पतिवार को एक एडीजे समेत 92 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 24 घंटे के लिए कचहरी को बंद कर दी गई है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बावजूद लोग बेपरवाह बने हुए हैं। न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही लोग मास्क लगा रहे हैं। दूसरी लहर के कारण इस बार संक्रमण खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार एक दिन में100 संक्रमित और पांच सौ एक्टिव केस मिलने पर रात्रि कर्फ्यू लगाया जा सकता है। जिले में मौजूदा समय में 228 सक्रिय केस हैं। संक्रमण के बढ़ने की रफ्तार यही रही तो प्रशासन जिले में भी रात्रि कर्फ्यू लगा सकता है। विगत वर्ष आठ अप्रैल तक सात मरीज मिले थे। जनपद में संक्रमण के अब कुल 6543 केस हो गए हैं, जिसमें 6220 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 95 लोगों की मौत हो चुकी है।
जनपद में गत वर्ष 29 मार्च को पहला कोरोना संक्रमण का केस मिला था। इसके बाद आठ अप्रैल तक आठ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जबकि, इस वर्ष एक अप्रैल से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और महज आठ दिन में संक्रमित की संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है।
बृहस्पतिवार को ऊंचागांव क्षेत्र में 23 और बुलंदशहर तहसील क्षेत्र में 21 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। एसीएमओ/ नोडल अधिकारी डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि बुलंदशहर नगर में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में तीन, शास्त्री नगर में दो, गंगानगर, टीचर कॉलोनी, नजीमपुरा भूड़, उत्तमनगर, डीएवी बाईपास, आवास विकास, कृष्णानगर, साठा, धमैंड़ा अड्डा, शास्त्रीनगर, चांदपुर, काहिरा, शिवाली, मिर्जापुर, निजी अस्पताल व ढकौली क्षेत्र निवासी एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा अनूपशहर में 13, सिकंदराबाद में आठ, छह (दिल्ली से उत्तरांचल जाते यात्री), स्याना में पांच, खुर्जा में चार, शिकारपुर में तीन, गुलावठी-जहांगीराबाद में दो-दो और अरनियां, बीबीनगर व डिबाई में एक-एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई।
एसीएमओ/नोडल अधिकारी डॉ. सुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय से संबंधित केंद्रों पर बने कोल्ड चेन में वैक्सीन भेजे जाने से स्टाक समाप्त हुआ है। केंद्रों पर अभी वैक्सीन उपलब्ध है। जल्द ही मेरठ मुख्यालय से भारी मात्रा में वैक्सीन आने की संभावना है।
तीस गुना मारक हुआ कोरोना, एडीजे समेत 92 संक्रमित
बुलंदशहर। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल अप्रैल में कोरोना संक्रमण 30 गुना बढ़ गया है। बृहस्पतिवार को एक एडीजे समेत 92 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 24 घंटे के लिए कचहरी को बंद कर दी गई है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बावजूद लोग बेपरवाह बने हुए हैं। न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही लोग मास्क लगा रहे हैं। दूसरी लहर के कारण इस बार संक्रमण खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार एक दिन में100 संक्रमित और पांच सौ एक्टिव केस मिलने पर रात्रि कर्फ्यू लगाया जा सकता है। जिले में मौजूदा समय में 228 सक्रिय केस हैं। संक्रमण के बढ़ने की रफ्तार यही रही तो प्रशासन जिले में भी रात्रि कर्फ्यू लगा सकता है। विगत वर्ष आठ अप्रैल तक सात मरीज मिले थे। जनपद में संक्रमण के अब कुल 6543 केस हो गए हैं, जिसमें 6220 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 95 लोगों की मौत हो चुकी है।
जनपद में गत वर्ष 29 मार्च को पहला कोरोना संक्रमण का केस मिला था। इसके बाद आठ अप्रैल तक आठ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जबकि, इस वर्ष एक अप्रैल से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और महज आठ दिन में संक्रमित की संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है।
बृहस्पतिवार को ऊंचागांव क्षेत्र में 23 और बुलंदशहर तहसील क्षेत्र में 21 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। एसीएमओ/ नोडल अधिकारी डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि बुलंदशहर नगर में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में तीन, शास्त्री नगर में दो, गंगानगर, टीचर कॉलोनी, नजीमपुरा भूड़, उत्तमनगर, डीएवी बाईपास, आवास विकास, कृष्णानगर, साठा, धमैंड़ा अड्डा, शास्त्रीनगर, चांदपुर, काहिरा, शिवाली, मिर्जापुर, निजी अस्पताल व ढकौली क्षेत्र निवासी एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा अनूपशहर में 13, सिकंदराबाद में आठ, छह (दिल्ली से उत्तरांचल जाते यात्री), स्याना में पांच, खुर्जा में चार, शिकारपुर में तीन, गुलावठी-जहांगीराबाद में दो-दो और अरनियां, बीबीनगर व डिबाई में एक-एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई।
एसीएमओ/नोडल अधिकारी डॉ. सुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय से संबंधित केंद्रों पर बने कोल्ड चेन में वैक्सीन भेजे जाने से स्टाक समाप्त हुआ है। केंद्रों पर अभी वैक्सीन उपलब्ध है। जल्द ही मेरठ मुख्यालय से भारी मात्रा में वैक्सीन आने की संभावना है।