लैब में पेस्टीसाइड का एक सैंपल हुआ फेल
बुलंदशहर। जिला कृषि रक्षा कार्यालय से गत दिनों पेस्टीसाइड के आठ सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे। इनमें से एक सैंपल फेल हो गया है। अब विभाग की ओर से सैंपल बेचने वाले दुकानदार और बनाने वाली संबंधित कंपनी के खिलाफ वाद दायर किया जाएगा। अफसरों का कहना है कि वाद दायर करने के लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
जिला कृषि रक्षा कार्यालय की ओर से जनपद में संचालित पेस्टीसाइड की दुकानों से समय-समय पर सैंपल भरे जाते हैं। इन सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा जाता है। लैब से पास और फेल सैंपल की रिपोर्ट विभाग को मिलती है। रिपोर्ट मिलने पर सैंपल फेल होने पर संबंधित दुकानदार या फिर पेस्टीसाइड को बनाने वाली कंपनी के खिलाफ वाद दायर किया जाता है। विभागीय अफसरों ने बताया कि गत दिनों जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पेस्टीसाइड के आठ सैंपल भरे गए थे। इन सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया था। अब इन सैंपल की जांच रिपोर्ट कार्यालय को प्राप्त हो गई है। इसमें एक सैंपल फेल आया है। फेल होने वाला यह सैंपल थायामेथोक्साम के नाम से जाना जाता है। अफसरों ने बताया कि लैब में जांच के दौरान इस पेस्टीसाइड में जरूरी तत्वों के मानक कम पाए गए हैं। इसका मानक 75 फीसदी होता है, जबकि जांच में मानक 68.12 फीसदी ही पाए गए हैं। इसलिए इसे अधोमानक मानते हुए फेल किया गया है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमरपाल ने बताया कि उक्त सैंपल के फेल होने पर अब इसे बेचने वाले दुकानदार और बनाने वाली संबंधित कंपनी के खिलाफ वाद दायर किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि वाद दायर करने के लिए कार्यालय की ओर से तैयारी भी लगभग पूरी कर ली गई है। वाद दायर करने से पहले डीएम से परमिशन ली जाएगी। इसके बाद सीजेएम की अदालत में वाद दायर किया जाएगा।