पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
यूपी में कॉलेज से लौट रही छात्राओं से सरेराह छेड़छाड़
औरंगाबाद। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कॉलेज से घर लौट रही दो छात्राओं के साथ युवकों ने छेड़खानी की, इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने आरोपियों के गांव पहुंचकर उनकी पिटाई कर दी। सांप्रदायिक विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद शनिवार को आरोपी पक्ष के परिजन एकत्रित होकर पीड़ितों के गांव पहुंचे और वहां फैसले को लेकर परिजनों पर दबाव बनाया। पंचायत में परिजनों ने आरोपी पक्ष के लोगों को बंधक बना लिया और उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया। घटना के बाद से दो गांवों के बीच तनाव बना हुआ है।
बता दें कि एक गांव निवासी दो छात्राएं शुक्रवार को कॉलेज से पैदल ही घर वापस लौट रही थीं। रास्ते में एक गांव के कुछ युवकों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर दी। छात्राओं ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। परिजन और ग्रामीण एकत्रित होकर आरोपियों के घर जा पहुंचे और उनकी पिटाई कर डाली। इस दौरान किसी ने गांव में सांप्रदायिक झगड़े की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस में खलबली मच गई और आनन-फानन में इंस्पेक्टर औरंगाबाद तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपी पक्ष से दो युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पीड़ित परिजनों ने दो युवकों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी। शनिवार की दोपहर आरोपी पक्ष के परिजन एकत्रित होकर पीड़ितों के गांव पहुंचे और वहां फैसले को लेकर परिजनों पर दबाव बनाया। पंचायत में परिजनों ने आरोपी पक्ष के लोगों को बंधक बना लिया और उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई। बाद में ग्रामीणों ने थाना पुलिस को फोन कर मौके पर बुला लिया और आरोपियों को पुलिस के हवाले करने पर मामला शांत हो सका। इंस्पेक्टर औरंगाबाद ध्रुव भूषण दूबे ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी बिलाल पुत्र उमरदराज, साजेब पुत्र समी को गिरफ्तार कर लिया गया है।