गुणवत्ता परक तरीके से हो शिकायतों का निस्तारण: डीएम
स्याना तहसील सभागार में डीएम डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें 249 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। 22 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित किया गया। डीएम ने कहा कि शिकायतों का गुणवत्ता परक तरीके से निस्तारण किया जाना जरूरी है।
डीएम ने गंभीर 15 शिकायतों पर संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजा व शाम तक स्याना एसडीएम संजय कुमार पांडे को रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए। इस मौके पर सर्वाधिक शिकायतें राजस्व व पुलिस विभाग की रहीं।
इस दौरान दिव्यांग शिविर लगाकर 14 लोगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। पं. दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल चेकअप शिविर लगाकर सीएचसी अधीक्षक डॉ. मोहित जैन की अध्यक्षता में 150 लोगों का मेडिकल चेकअप कराकर फ्री दवायें वितरित की गईं।
अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने स्याना तहसील की दीवार टूटने व साइकिल स्टैंड शुरू कराने की मांग की। एसएसपी मुनिराज जी, सीडीओ जसजीत कौर ने भी लोगों की शिकायतों को सुना।
ग्राम गिनौरा नंगली में राशन डीलर के चुनाव में गुप्त मतदान न कराकर खुले रूप से डीलर चयन प्रक्रिया को गलत बताते हुए गुप्त रूप से पात्र व्यक्ति के चयन के लिए दोबारा मतदान की मांग की।
एसडीएम संजय पांडे, सीओ अन्विता उपाध्याय, डीआईओएस मनोज आर्य, बीएसए अजीत कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बाद में डीएम व एसएसपी ने सीओ कार्यालय के निकट सड़क मार्ग पर पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पौधे लगाए।
तहसील दिवस में अफसरों का टोटा, फरियादियों की कतार
शासन के सख्त आदेशों के बाद भी अफसर तहसील दिवस में रुचि नहीं ले रहे हैं। जिसके कारण परेशान लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को सदर तहसील में पुलिस विभाग का कोई भी थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद नहीं रहा।
जिससे फरियादी परेशान रहे। सदर तहसील में कुल 26 शिकायतें आई, जिनमें से मात्र दो का मौके पर निस्तारण किया जा सका है। एसडीएम सदर ऋतु पूनिया द्वारा तहसील दिवस में अनुपस्थित अफसरों के खिलाफ नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई है।
एसडीएम ने बताया कि मौके पर कोई भी थानाध्यक्ष लोगों की समस्याएं सुनने नहीं पहुंच सका। जबकि फोन करने के बादउन्होंने अपने स्थान पर अन्य विभागीय अधिकारियों को भेजा है।
अनुपस्थित रहे नौ विभागों के अधिकारी, रिपोर्ट भेजी
जनता में नौ विभागों के अधिकारी अनुपस्थित रहे। एसडीएम ने अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। समाधान दिवस में कुल 55 शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इसमें से 14 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
डिबाई/अनूपशहर में तहसील दिवस में 47 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। एसडीएम उमा शंकर की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में मौके पर मात्र चार शिकायतों का ही निस्तारण हो सका। सीओ, तहसीलदार हेमेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार तिमराज सिंह, सब रजिस्टार, अरूणेश नारायण शर्मा सहित कई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
दूसरी ओर एडीएम वित्त ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित अनूपशहर तहसील समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित 47 शिकायतें दर्ज की गईं। जिनमें से मौके पर मात्र आठ शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका। एडीएम ने अवशेष सभी शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर गुणवत्ता युक्त निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
तहसील दिवस में आए एबीआरसी की बाइक चोरी
तहसील दिवस में शामिल होने आए एबीआरसी जहांगीराबाद प्रमोद कुमार की बाइक तहसील दिवस के दौरान तहसील परिसर से चोरी हो गई। अनूपशहर कस्बे में बाइक चोरी की वारदाताें का सिलसिला रूक नहीं पा रहा है जिससे लोगों मे नाराजगी बनी हुई है।