इस्लामनगर/रुदायन (बदायूं)। इस्लामनगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात दो युवकों ने अमेठी की एक युवती को हरियाणा से लाकर कुंदावली गांव के नजदीक गोली मार दी। गोली उसके सिर को छूती हुई निकल गई। उसे गिरता देखकर आरोपी मौके से बाइक पर भाग गए। बाद में पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उनमें एक आरोपी पकड़ा भी गया है।
18 वर्षीय युवती मूलरूप से अमेठी की रहने वाली है। उसके मुताबिक वह हरियाणा के गुड़गांव में रहकर एक कॉलोनी में केयरटेकर का काम करती है। उसे 17 हजार रुपये महीना मिलते हैं। वहीं नजदीक में बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव बैरमई बुजुर्ग निवासी इमरान एक बाल काटने की दुकान पर काम करता है। पिछले डेढ़ साल से उसकी इमरान से दोस्ती थी, जिससे वह अक्सर घूमने निकल जाते थे। इमरान पहले भी अपने क्षेत्र में उसे घुमाने लाया था। उसने उसके कुछ आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे। इसके बाद से वह लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पिछले माह उसने करीब 35 हजार रुपये भी उससे लिए थे और कुछ और राशि देने का दबाव बना रहा था।
बुधवार को युवक ने कहा कि बदायूं घूमने चल रहे हैं। शाम को वे रोडवेज बस में सवार हुए। रात करीब दो बजे बिल्सी पहुंचे जहां इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव मईकला निवासी जीशान बाइक लेकर पहुंच गया। इमरान बोला कि चलो इस्लामनगर का मेला देखने चलते हैं। युवती के अनुसार रास्ते में उसे कुछ शक हुआ तो उसने कुंदावली गांव के नजदीक बाइक रुकवा ली। इमरान से कहा कि वह उसे दिल्ली जाने वाली बस में बैठा दे। युवती का आरोप है कि तभी इमरान ने तमंचा निकालकर उसको गोली मार दी, जो उसके सिर को छूती हुई निकल गई। वह सड़क पर गिर गई और आरोपी मौके से भाग गए। फिलहाल पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने इमरान और जीशान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जीशान को पकड़ लिया गया है।
-
हत्या के इरादे से युवती को लाया था आरोपी
युवती ने बताया कि उसे पता नहीं था कि आरोपी उसकी हत्या करना चाहता है। जब वे हरियाणा से निकले थे, तब इमरान ने दिल्ली की एक मार्केट से अपने लिए नई टीशर्ट खरीदी, उसे वहीं पहन लिया। एक रेस्टोरेंट पर नाश्ता किया। जब बस में सवार हुए तो उसने अपने मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज बताकर उसका मोबाइल ले लिया। उसका सिम और पासवर्ड तक बदल दिया। उसे बस में झपकी आ गई, इसी दौरान इमरान ने जीशान को कॉल की। जीशान ही तमंचा लेकर आया था।
---------------
बाद में पता चला कि इमरान शादीशुदा है
पीड़ित युवती के मुताबिक इमरान दूसरा नाम जावेद बताता था। करीब डेढ़ साल पहले उसकी उससे दोस्ती हुई थी। तब उसे जानकारी नहीं थी कि वह शादीशुदा है। करीब आठ माह बाद उसे पता चला कि उसकी शादी हो चुकी है। उसके दो बच्चे हैं। तब से वह इमरान से अलग होने की कोशिश कर रही थी लेकिन इमरान के पास उसके आपत्तिजनक फोटो थे।
-
युवती अमेठी की मूल निवासी है। वह हरियाणा के गुड़गांव में एक कॉलोनी में काम करती है। बिल्सी क्षेत्र का इमरान उसे रात गुड़गांव से लेकर आया था। उसने बस स्टैंड पर जीशान को बुला लिया। वहां से इस्लामनगर मेला दिखाने के बहाने ले जा रहा था। रास्ते में उसने युवती को गोली मार दी। फिलहाल युवती की हालत ठीक है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
- सिद्धार्थ वर्मा, एसपी देहात
इस्लामनगर/रुदायन (बदायूं)। इस्लामनगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात दो युवकों ने अमेठी की एक युवती को हरियाणा से लाकर कुंदावली गांव के नजदीक गोली मार दी। गोली उसके सिर को छूती हुई निकल गई। उसे गिरता देखकर आरोपी मौके से बाइक पर भाग गए। बाद में पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उनमें एक आरोपी पकड़ा भी गया है।
18 वर्षीय युवती मूलरूप से अमेठी की रहने वाली है। उसके मुताबिक वह हरियाणा के गुड़गांव में रहकर एक कॉलोनी में केयरटेकर का काम करती है। उसे 17 हजार रुपये महीना मिलते हैं। वहीं नजदीक में बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव बैरमई बुजुर्ग निवासी इमरान एक बाल काटने की दुकान पर काम करता है। पिछले डेढ़ साल से उसकी इमरान से दोस्ती थी, जिससे वह अक्सर घूमने निकल जाते थे। इमरान पहले भी अपने क्षेत्र में उसे घुमाने लाया था। उसने उसके कुछ आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे। इसके बाद से वह लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पिछले माह उसने करीब 35 हजार रुपये भी उससे लिए थे और कुछ और राशि देने का दबाव बना रहा था।
बुधवार को युवक ने कहा कि बदायूं घूमने चल रहे हैं। शाम को वे रोडवेज बस में सवार हुए। रात करीब दो बजे बिल्सी पहुंचे जहां इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव मईकला निवासी जीशान बाइक लेकर पहुंच गया। इमरान बोला कि चलो इस्लामनगर का मेला देखने चलते हैं। युवती के अनुसार रास्ते में उसे कुछ शक हुआ तो उसने कुंदावली गांव के नजदीक बाइक रुकवा ली। इमरान से कहा कि वह उसे दिल्ली जाने वाली बस में बैठा दे। युवती का आरोप है कि तभी इमरान ने तमंचा निकालकर उसको गोली मार दी, जो उसके सिर को छूती हुई निकल गई। वह सड़क पर गिर गई और आरोपी मौके से भाग गए। फिलहाल पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने इमरान और जीशान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जीशान को पकड़ लिया गया है।
-
हत्या के इरादे से युवती को लाया था आरोपी
युवती ने बताया कि उसे पता नहीं था कि आरोपी उसकी हत्या करना चाहता है। जब वे हरियाणा से निकले थे, तब इमरान ने दिल्ली की एक मार्केट से अपने लिए नई टीशर्ट खरीदी, उसे वहीं पहन लिया। एक रेस्टोरेंट पर नाश्ता किया। जब बस में सवार हुए तो उसने अपने मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज बताकर उसका मोबाइल ले लिया। उसका सिम और पासवर्ड तक बदल दिया। उसे बस में झपकी आ गई, इसी दौरान इमरान ने जीशान को कॉल की। जीशान ही तमंचा लेकर आया था।
---------------
बाद में पता चला कि इमरान शादीशुदा है
पीड़ित युवती के मुताबिक इमरान दूसरा नाम जावेद बताता था। करीब डेढ़ साल पहले उसकी उससे दोस्ती हुई थी। तब उसे जानकारी नहीं थी कि वह शादीशुदा है। करीब आठ माह बाद उसे पता चला कि उसकी शादी हो चुकी है। उसके दो बच्चे हैं। तब से वह इमरान से अलग होने की कोशिश कर रही थी लेकिन इमरान के पास उसके आपत्तिजनक फोटो थे।
-
युवती अमेठी की मूल निवासी है। वह हरियाणा के गुड़गांव में एक कॉलोनी में काम करती है। बिल्सी क्षेत्र का इमरान उसे रात गुड़गांव से लेकर आया था। उसने बस स्टैंड पर जीशान को बुला लिया। वहां से इस्लामनगर मेला दिखाने के बहाने ले जा रहा था। रास्ते में उसने युवती को गोली मार दी। फिलहाल युवती की हालत ठीक है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
- सिद्धार्थ वर्मा, एसपी देहात