बदायूं। मंगलवार को बगरैन से बिसौली जाते समय टेंपो सवार महिलाओं के बैग से सोने के जेवर और तीन हजार रुपये गायब हो गए। जब महिलाएं बिसौली पहुंची तो उन्होंने अपना बैग चेक किया। उनकी शिकायत पर पुलिस ने टेंपो चालक को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ चल रही है।
बरेली के आंवला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर निवासी देवी कुमारी पत्नी पूरन कश्यप मंगलवार को अपनी विवाहित बेटी पूजा कश्यप व उसके दो बच्चों के साथ अपने मायके चंदौसी जा रहीं थीं। बताते हैं कि वह अपने गांव से बगरैन तक एक ई-रिक्शा में सवार होकर आईं। यहां से बिसौली जाने के लिए वह एक टेंपो में बैठी थीं। दोनों मां-बेटी का आरोप है कि जब टेंपो बगरैन से रवाना हुआ था, तभी टेंपो चालक ने उनसे पूछा था कि उनके बैग में कहीं कीमती सामान या जेवर तो नहीं हैं।
इस पर पूजा ने बताया था कि उसके बैग में जेवर रखे हैं। इसके बावजूद चालक ने उसका बैग नीचे नहीं रखा। उसका बैग टेंपो के ऊपर रख लिया। उसकी छत पर एक युवक को बैठा लिया। एक युवक टेंपो के पीछे लटका हुआ था। वह बिसौली पहुंचने से पहले ही टेंपो से उतर गए थे। जैसे ही टेंपो बिसौली पहुंचा कि उन्होंने अपना बैग देखा तो उसमें से एक मंगलसूत्र, अंगूठी और तीन हजार रुपये गायब थे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने टेंपो चालक को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में बिसौली कस्बा चौकी इंचार्ज धनंजय पांडेय ने बताया कि इस तरह की घटना हुई है। महिलाओं ने कोई तहरीर नहीं दी है। अगर तहरीर देती हैं तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। हमने कुछ सीसीटीवी फुटेज निकलवाये हैं, जिसके आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।
बदायूं। मंगलवार को बगरैन से बिसौली जाते समय टेंपो सवार महिलाओं के बैग से सोने के जेवर और तीन हजार रुपये गायब हो गए। जब महिलाएं बिसौली पहुंची तो उन्होंने अपना बैग चेक किया। उनकी शिकायत पर पुलिस ने टेंपो चालक को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ चल रही है।
बरेली के आंवला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर निवासी देवी कुमारी पत्नी पूरन कश्यप मंगलवार को अपनी विवाहित बेटी पूजा कश्यप व उसके दो बच्चों के साथ अपने मायके चंदौसी जा रहीं थीं। बताते हैं कि वह अपने गांव से बगरैन तक एक ई-रिक्शा में सवार होकर आईं। यहां से बिसौली जाने के लिए वह एक टेंपो में बैठी थीं। दोनों मां-बेटी का आरोप है कि जब टेंपो बगरैन से रवाना हुआ था, तभी टेंपो चालक ने उनसे पूछा था कि उनके बैग में कहीं कीमती सामान या जेवर तो नहीं हैं।
इस पर पूजा ने बताया था कि उसके बैग में जेवर रखे हैं। इसके बावजूद चालक ने उसका बैग नीचे नहीं रखा। उसका बैग टेंपो के ऊपर रख लिया। उसकी छत पर एक युवक को बैठा लिया। एक युवक टेंपो के पीछे लटका हुआ था। वह बिसौली पहुंचने से पहले ही टेंपो से उतर गए थे। जैसे ही टेंपो बिसौली पहुंचा कि उन्होंने अपना बैग देखा तो उसमें से एक मंगलसूत्र, अंगूठी और तीन हजार रुपये गायब थे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने टेंपो चालक को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में बिसौली कस्बा चौकी इंचार्ज धनंजय पांडेय ने बताया कि इस तरह की घटना हुई है। महिलाओं ने कोई तहरीर नहीं दी है। अगर तहरीर देती हैं तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। हमने कुछ सीसीटीवी फुटेज निकलवाये हैं, जिसके आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।