शिक्षक संघ ने बीईओ पर लगाया उत्पीड़न करने का आरोप, डीएम को सौंपा मांगपत्र
बिजनौर। परिषदीय प्राइमरी स्कूलों में बालिकाओं क ो दी गई ड्रेस वितरण में ग्रे रंग की सलवार के मामले में रार बढ़ने लगी है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीईओ पर शिक्षकों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है तथा डीएम को मांग पत्र देकर शिक्षकों का उत्पीड़न बंद कराने की गुहार की है।
विदित हो कि डीएम के निर्देश पर जिले केपरिषदीय स्कूलों में बालिकाओं की ड्रेस वितरण करने की जांच कराई गई थी। जांच में विकास क्षेत्र नजीबाबाद, अफजलगढ़, कोतवाली व किरतपुर में कक्षा एक से पांच तक के काफी संख्या में ऐसे स्कूल पाए गए, जिनमें सफेद के स्थान पर ग्रे रंग की सलवार देनी पाई गई। अब शिक्षकों पर सफेद रंग की सलवार वितरण करने का दबाव बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नागेश कुमार ने बताया कि अधिकांश स्कूलों में खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा ग्रे रंग की सलवार वितरित की गई थी। इतना ही नहीं अब यही बीईओ सफेद रंग की सलवार वितरण करने का दबाव बना रहे हैं। शिक्षक संघ ने डीएम को दिए पत्र में कहा है कि विद्यालय प्रबंध समिति केसचिव पहले ही बीईओ को बिल व बाउचर भी सौंप चुके हैं। ऐसे में शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। पत्र में शिक्षकों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की गई। शिक्षकों को बीईओ द्वारा लिखित रूप से कोई स्पष्ट आदेश भी नहीं दिए गए हैं।