बिजनौर।
भुइयार कर्मचारी संघर्ष समिति ने डीएम जगतराज को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के नाम दिए मांग पत्र में यूजीसी नीट 2017 की परीक्षा में अनुसूचित जाति में सम्मलित उप जातियों की लिस्ट में त्रुटि को ठीक कराने की मांग की है।
समिति के संयोजक मान सिंह भुइयार, केपी सिंह और रीता भुइयार ने बताया कि यूजीसी नीट 2017 की परीक्षा परिणाम के बाद कॉलेजों को भेजी गई अनुसूचित जाति के सूची में त्रुटियां है। उप्र सरकार के असाधारण गजट 15 दिसंबर 2001 में अधिसूचित अनुसूचि तीन के भाग ख में अनुसूचित जाति में उप जातियों का उल्लेख किया गया है। जिसके क्रमांक 22 पर भुइयार उप जाति अंकित है। पर इस बार कॉलेजों को भेजी गई सूची में क्रमांक 22 पर उप जाति बोरियां तथा क्रमांक 23 पर भदयार अंकित कर दिया गया है। इस कारण भुइयार जाति के छात्र छात्राओं को प्रवेश लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पत्र में समय रहते सूची को ठीक कराने की मांग की गई है।