पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ज्ञानपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बुधवार को धमकी ऑडिट टीम दूसरे दिन गुरुवार को भी जमी रही। दफ्तर में ऑडिट करने के साथ-साथ टीम ने ब्लाक स्तर पर भेजी गई धनराशि की फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया है।
मालूम हो कि केंद्र और प्रदेश सरकार के जरिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये जनपद को स्वीकृत किया जाता है। विद्यालय के भवन निर्माण से लेकर छात्रवृत्ति, ड्रेस से लेकर अन्य मदों में विभागीय स्तर से खर्च किया जाता है। कुछ मदों में हेराफेरी कर योजना की धनराशि में गड़बड़ी भी कर ली जाती है। इसी को देखने के लिए प्रत्येक वर्ष राज्य परियोजना कार्यालय से टीम आती है। बुधवार को सर्व शिक्षा अभियान के मिले बजट का लेखाजोखा लेने के लिए राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से पहुंची दो सदस्यीय टीम ने बीएसए दफ्तर के अलावा कुछ ब्लाकों में भी अभिलेखों को खंगाला। पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक बीएसए कार्यालय में फाइल देखने के बाद टीम अभोली ब्लाक गई। आगामी कुछ दिनों तक अवकाश होने के चलते टीम देर शाम चली जाएगी, लेकिन अवकाश समाप्त होने के बाद दोबारा टीम वापस आएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कंद शुक्ल ने कहा कि शासन से मिली धनराशि के लिए टीम ऑडिट करने के लिए आई है। ऑडिट पूर्ण करने के बाद टीम लखनऊ वापस चली जाएगी।
ज्ञानपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बुधवार को धमकी ऑडिट टीम दूसरे दिन गुरुवार को भी जमी रही। दफ्तर में ऑडिट करने के साथ-साथ टीम ने ब्लाक स्तर पर भेजी गई धनराशि की फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया है।
मालूम हो कि केंद्र और प्रदेश सरकार के जरिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये जनपद को स्वीकृत किया जाता है। विद्यालय के भवन निर्माण से लेकर छात्रवृत्ति, ड्रेस से लेकर अन्य मदों में विभागीय स्तर से खर्च किया जाता है। कुछ मदों में हेराफेरी कर योजना की धनराशि में गड़बड़ी भी कर ली जाती है। इसी को देखने के लिए प्रत्येक वर्ष राज्य परियोजना कार्यालय से टीम आती है। बुधवार को सर्व शिक्षा अभियान के मिले बजट का लेखाजोखा लेने के लिए राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से पहुंची दो सदस्यीय टीम ने बीएसए दफ्तर के अलावा कुछ ब्लाकों में भी अभिलेखों को खंगाला। पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक बीएसए कार्यालय में फाइल देखने के बाद टीम अभोली ब्लाक गई। आगामी कुछ दिनों तक अवकाश होने के चलते टीम देर शाम चली जाएगी, लेकिन अवकाश समाप्त होने के बाद दोबारा टीम वापस आएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कंद शुक्ल ने कहा कि शासन से मिली धनराशि के लिए टीम ऑडिट करने के लिए आई है। ऑडिट पूर्ण करने के बाद टीम लखनऊ वापस चली जाएगी।