बस्ती। रेलवे स्टेशन पर जल्द ही एक और गेस्ट हाउस की सुविधा मिल जाएगी। इसके लिए एनई रेलवे का वर्क डिवीजन बहुत तेजी से भवन का निर्माण कार्य कर रहा है। इस गेस्टहाउस के सक्रिय हो जाने के बाद मंडल व रेलवे मुख्यालय से आने वाले अधिकारी रात्रि निवास कर यात्रियों की समस्याओं का समाधान कर सकेंगे।
अभी तक रेलवे स्टेशन पर महज एक बेडरूम का एक छोटा सा गेस्टहाउस था। जब कभी बड़े अधिकारियों का दौरा अथवा कोई बड़ा आयोजन होता था तो मातहत अधिकारी लखनऊ व गोरखपुर से रोजाना आकर स्टेशन पर व्यवस्था दुरुस्त करते थे। यही नहीं, यात्रियों की समस्याओं की सुनवाई प्रतीक्षालय या फिर वीआईपी लाउंज में होती थी। बड़े अधिकारियों का ठहराव न होने के कारण यात्री भी अपनी समस्याएं बता नहीं सकते थे। इधर साल भर पहले जब एनई रेलवे के महाप्रबंधक का दौरा हुआ तो यह समस्या उनके सामने आई और तत्काल इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश वर्क डिवीजन को दिया गया। नतीजतन अब यह गेस्टहाउस बनकर तैयार होने वाला है और अब यहां अधिकारी रात्रि निवास कर यात्रियों की समस्याओं का समाधान कर सकेंगे।
---
जल्द ही पूरी तरह से तैयार हो जाएगा गेस्टहाउस
एनईआर के वर्क डिवीजन के आईओडब्ल्यू यानी कि इंस्पेक्टर ऑफ वर्क हीरामन प्रसाद ने बताया कि जल्द ही गेस्टहाउस का निर्माण पूरा हो जाएगा और इसे सुसज्जित कर सक्रिय कर दिया जाएगा।